बिजली गुल कर दफ्तर में जाम छलका रहा था ऑपरेटर, ग्रामीणों ने किया बवाल
गांव में रात को बिजली गुल थी। गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन बिजली ऑपरे टर दफ्तर में महफिल सजाकर दोस्तों संग शराब पी रहा था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
जेएनएन, फतेहाबाद। नाढोड़ी गांव में बिजली गुल होने कारण लोग परेशान थे और देररात तक इंतजार करते रहे। जब ग्रामीण अंधेरे में थे तो गांव के बिजलीघर में ऑपरेटर कमल कुमार अपने दो दोस्तों के साथ जाम छलका रहा था। ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और कमल को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक नाढोड़ी गांव में रात करीब 12 बजे बिजली गुल थी। गर्मी के चलते लोग और बच्चे परेशान थे। किसान भी खेतों में पानी लगाने के लिए बिजली का इंतजार कर रहे थे। बहुत देर बिजली न आने के बाद जब गांव का सरपंच बिजलीघर पहुंचा तो उसने देखा कि बिजली ऑपरेटर कमल अपने दोस्तों के साथ
शराब पी रहा था। यह सब बिजलीघर के दफ्तर में ही हो रहा था।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में बिजली दरें बढ़ाने पर भड़का विपक्ष, सड़कों पर उतरेगा इनेलो
सरपंच ने गांव से ग्रामीणों को भी बुला लिया और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर भुना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इससे पहले ही वहां से गांव के ही ऑपरेटर के दोस्त मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ऑपरेटर कमल का मेडिकल करवाने के लिए हिरासत में ले लिया है और मामले में जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।