घरेलू इनवर्टर चार्ज करने के लिए सोलर पावर पैक सिस्टम अनुदान में मिलेंगे

जागरण संवाद केंद्र, फतेहाबाद : घरेलू इनवर्टर चार्ज करने के लिए सोलर पावर पैक सिस्टम उपलब्ध करवाए जाएंगे। सरकार ने बिजली की कमी को पूरा करने के लिए ही सोलर पावर पैक को अनुदान पर दिये जाने का फैसला लिया है।
अतिरिक्त उपायुक्त राजीव रतन ने बताया कि अक्षय ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि घरों में लगे इनवर्टर को चार्ज करने के लिए सौर ऊर्जा चालित पावर पैक सिस्टम सब्सिडी पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए 225 वाट के सोलर पावर पैक सिस्टम दिए जाने है। सोलर पावर पैक सिस्टम की कुल कीमत 20 हजार रुपये है जिसमें से 8 हजार रुपये केंद्र सरकार तथा 6 हजार रुपये राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा। इस प्रकार यह सिस्टम लाभार्थियों को केवल छह हजार रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरम्भिक तौर पर इस योजना का लाभ 125 लाभार्थियों को उपलब्ध करवाया जाएगा जिसमें खंड फतेहाबाद के प्रथम तथा द्वितीय कलस्टर के गाव भोडियाखेड़ा, बीघड़, धारणिया, बनगाव, मताना, धागड़, बरसीन, बड़ोपल, एमपीरोही तथा खजूरीजाटी गाव शामिल है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सोलर पावर पैक सिस्टम लेने के इच्छुक लाभार्थी अपने आवेदन लघु सचिवालय कमरा नम्बर -62 मे जमा करवा सकते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।