फरीदाबाद: माफी मांगने के बहाने गर्भवती महिला से कार में सामूहिक दुष्कर्म
पीड़ित महिला ने बताया कि शादी से पहले वह सेक्टर-12 के एक मॉल स्थित मसाज पार्लर में काम करती थी। वहां ललित नाम के युवक से उसकी दोस्ती हो गई।
नई दिल्ली [जेएनएन]। गर्भवती महिला से कार में सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी पीड़ित महिला को नीमका रोड पर छोड़कर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला ने बताया कि शादी से पहले वह सेक्टर-12 के एक मॉल स्थित मसाज पार्लर में काम करती थी। वहां ललित नाम के युवक से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों की फोन पर बातचीत होती थी। करीब एक महीने पहले ललित ने उसे फोन पर गाली दी तो उसने उससे दोस्ती तोड़ ली।
20 फरवरी को शाम करीब 8 बजे ललित ने उसे फोन किया और कहा कि वह उससे माफी मांगना चाहता है और उसके घर की ओर आ रहा है। वह उससे मिलने के लिए चली गई। बाहर सड़क पर उसे वह एक कार में मिल गया। कार में उसके साथ तीन लड़के और थे।
यह भी पढ़ें: ससुर ने बहू को साइड में बुलाया और करने लगा छेड़छाड़, शिकायत दर्ज
ललित ने उससे कार में बैठने को कहा तो वह बैठ गई। इसके बाद उसने कार तेज गति से भगानी शुरू कर दी। उसने उसे शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। वह उसे मंझावली गांव की ओर ले गया। वहां सुनसान जगह पर ललित और एक अन्य युवक ने कार में महिला से दुष्कर्म किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।