Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबेडकर जयंती आज, रोशनी से जगमग हुए कार्यक्रम स्थल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 09:05 PM (IST)

    जासं, फरीदाबाद: विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मन

    अंबेडकर जयंती आज, रोशनी से जगमग हुए कार्यक्रम स्थल

    जासं, फरीदाबाद:

    विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता बृहस्पतिवार दिन भर जुटे रहे।

    शुक्रवार को शहर में कई जगह कार्यक्रम होगे। उद्योग मंत्री अंबेडकर जयंती पर ओल्ड फरीदाबाद भीम बस्ती में अंबेडकर भवन का उद्घाटन करेंगे। ऐसे ही वीर एकलव्य दल व समस्त दलित समाज प्रदेश स्तरीय समरसता सम्मेलन किया जाएगा। कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित हुडा प्रदर्शनी सभागार में होगा। वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकार समिति की ओर से शुक्रवार अंबेडकर चौक पर समारोह आयोजित किया जाएगा। बृहस्पतिवार को दीनदयाल गौतम के साथ कई कार्यकर्ताओं ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और बाबा साहब को नमन किया। दीनदयाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर मुख्य अतिथि होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें