Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झील में डूबकर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की मौत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 09:08 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सूरजकुंड रोड स्थित मानव रचना अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के सामने अरावली ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सूरजकुंड रोड स्थित मानव रचना अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के सामने अरावली की पहाड़ियों में बनी खूनी झील (बड़ वाली झील) में कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी करण ¨सह की डूबकर मौत हो गई। नेवी की रेस्क्यू टीम ने सोमवार शाम करण ¨सह का शव झील से निकाला। सूरजकुंड थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्लभगढ़ की भूदत्त कॉलोनी में रहने वाले करण ¨सह और उनके पड़ोसी राहुल दोनों मेवला महाराजपुर गांव में कबड्डी प्रशिक्षण के लिए जाते थे। रोजाना सुबह आठ बजे प्रशिक्षण लेकर दोनों अपने घर चले जाते थे लेकिन रविवार की दोपहर को 12 बजे के आसपास करण, राहुल और चार अन्य युवक अरावली में घूमने चले गए। घूमते हुए करण और राहुल जब बड़ झील के नजदीक पहुंचे तो करण खुद को नहाने से नहीं रोक पाया। वह कपड़े उतारकर पानी में उतर गया और उसके बाद ऊपर नहीं आ सका। झील के किनारे खड़े राहुल ने करीब दो घंटे बाद अन्य चार युवकों को इस घटना के बारे में बताया। इसके बाद करण के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। नेवी के गोताखोरों ने रविवार देर शाम ही करण की खोज शुरू कर दी थी। लोगों को झील की तरफ जाने से रोकने के लिए वन विभाग ने झील से कुछ दूरी पर चेतावनी बोर्ड लगाया हुआ है और रास्तों में जगह-जगह खोदाई की हुई है मगर करण और राहुल पैदल ही झील तक पहुंच गए। हालांकि, उनके चार दोस्त सूरजकुंड रोड से केवल उसी क्षेत्र में गए जहां तक मोटरसाइकिल पहुंच पाई। गर्मी के मौसम में इन झीलों में होने वाले हादसों के बावजूद किसी वनकर्मी की तैनाती नहीं करता। जबकि ऐसी मांग हर हादसे के बाद उठती है।

    ------------

    पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था मैच

    मेवला महाराजपुर गांव में कबड्डी का प्रशिक्षण केंद्र है। अप्रैल माह में केंद्र की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ मैच हुआ था, इसमें करण ¨सह भारतीय टीम की तरफ से खेला था।