Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर अमन की ही जीत हुई

    By Edited By:
    Updated: Tue, 26 May 2015 07:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: गांव अटाली में धार्मिक स्थल निर्माण को लेकर हुए विवाद का अंत आखिर अ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद:

    गांव अटाली में धार्मिक स्थल निर्माण को लेकर हुए विवाद का अंत आखिर अमन-चैन के साथ हो गया। सोमवार शाम गांव के बहुसंख्यक परिवारों के लोगों के हमले का शिकार हुए संप्रदाय विशेष के लोग गांव वापस लौटने को तैयार हो गए। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के तहत धार्मिक स्थल का निर्माण प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा। जिन लोगों के मकान, सामान व वाहनों को आगजनी से नुकसान हुआ है, उसका सरकार मुआवजा देगी। इतना ही नहीं सरकारी मुआवजे से पीड़ितों की भरपाई नहीं होने पर गांव के सरपंच राजेश चौधरी आर्थिक मदद देंगे। हमला करने वालों को पुलिस अतिशीघ्र गिरफ्तार करेगी। गांव के प्रमुख लोग अमन बहाली में प्रशासन का सहयोग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार जनप्रतिनिधियों की पहल पर सुबह से लगातार छह घंटे तक दोनों पक्षों की बैठकों में की गई मशक्कत के बाद संप्रदाय विशेष के लोग पुलिस के साथ बल्लभगढ़ शहर थाने से अपने गांव के लिए शाम पांच बजे बसों से रवाना हुए। हालांकि अभी ये लोग अपने घरों में हुए नुकसान की सूची प्रशासन को सौंपकर वापस थाने में ही लगे अस्थायी कैंप में अपने परिवार के साथ तब तक ठहरेंगे जब तक उनके जले हुए मकान दुरुस्त नहीं हो जाएं।

    बता दें,यह विवाद तब हुआ जब गांववासी संप्रदाय विशेष के धार्मिक स्थल का निर्माण गांव आबादी से दूर चाहते थे। तनाव को देखते हुए पुलिस रात में ही संप्रदाय विशेष के लोगों को परिवार सहित बल्लभगढ़ शहर थाना में बनाए कैंप ले आई थी। मंगलवार सुबह विधायक टेकचंद शर्मा, मूलचंद शर्मा, भाजपा नेता नयनपाल रावत सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने गांव के सरपंच राजेश चौधरी सहित संप्रदाय विशेष और गांव अन्य प्रमुख लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक में सेक्टर-6 ईदगाह के मौलाना रमजान ने अमन-शांति बहाली के प्रयासों में काफी सकारात्मक भूमिका अदा की। उधर सूचना है कि बुधवार सुबह 11 बजे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डा. अजायब ¨सह, टीएन शानू तथा प्रोफेसर फरीदा अब्दुल्ला खान ग्राम अटाली का दौरा करेंगे।