Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन अधिग्रहण मामले में अमित शाह से मिले किसान

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2015 03:28 AM (IST)

    जासं, फरीदाबाद : नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद के किसानों का प्रतिनिधिमंडल भूमि अधिग्रहण मामले में भाजपा क ...और पढ़ें

    Hero Image

    जासं, फरीदाबाद : नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद के किसानों का प्रतिनिधिमंडल भूमि अधिग्रहण मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, हरियाणा प्रदेश के प्रभारी अनिल जैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल मिलक से मिला। किसानों ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम अध्यादेश व नए बिल 2013 के बारे में संशोधन तथा सुझाव दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों का नेतृत्व कर रहे शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में नहर पार जमीन अधिगृहीत की थी। किसानों को मुआवजा कम दिया गया था। इस कारण कुछ किसानों ने अपनी जमीन का कब्जा नहीं दिया और ना ही मुआवजे की राशि ली। उन किसानों को नए एक्ट 2013 के लाभ देकर आज के मार्केट रेट का 4 गुणा मुआवजा दिया जाए या उनकी जमीन को अधिग्रहण से मुक्त किया जाए। मुआवजा राशि सिर्फ लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा को ही भुगतान माना जाए। सरकारी खजाना या कोर्ट में जमा राशि को भुगतान न माना जाए, क्योंकि किसानों को पैसा मिला ही नहीं है। इनके अलावा मुकदमा व अदालती स्टे को भी 5 वर्ष की अवधि में गिना जाए। जिन किसानों के अवार्ड को 5 वर्ष होने में कुछ समय बाकी है, उन्हें 5 वर्ष की अवधि में माना जाए या जब भी उनके अवार्ड को 5 वर्ष पूरे हो, उसको भी नए बिल 2013 का पूरा लाभ दिया जाए।

    प्रतिनिधिमंडल में किसान ब्रह्मदत्त वशिष्ठ, जयप्रकाश, सुनील भाटी, मनोज यादव, किशन लाल, अजीत नंबरदार, प्रदीप कुमार, नरेंद्र, श्याम लाल, इंद्राज, मोहन, बलराज, निरंजन, बलेश्वर, नरेश, शास्त्री, पवन कौशिक और विनोद मौजूद थे।