Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय एकता दिवस

    By Edited By:
    Updated: Fri, 31 Oct 2014 06:25 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में कई जगह सांस्कृ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में सबने मिलकर देश व समाजसेवा की शपथ ली और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही। कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग ने किया पटेल को नमन

    शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में विधायक सीमा त्रिखा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। सबसे पहले महापौर अशोक अरोड़ा, विधायक सीमा त्रिखा, शिक्षा अधिकारी राजीव अरोड़ा, खंड शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से रंग जमाया। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि बच्चों के विकास में अभिभावकों तथा अध्यापकों को अहम भूमिका निभाने की जरूरत है। बच्चों को प्रोत्साहित करके ही आगे बढ़ाया जा सकता है। संयोजक रितु चौधरी ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। रुद्रदत्त शास्त्री ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में शिक्षाविद विक्रम सिंह राठौर भी मौजूद रहे।

    डाक्टरों ने ली शपथ

    फरीदाबाद : राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुलशन अरोड़ा ने सभी डाक्टरों तथा स्टाफ कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलवाई। डा. गुलशन अरोड़ा ने स्वच्छता अभियान को भी जिम्मेदारी से लेने की हिदायत दी। बीके अस्पताल के पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनूप कुमार, डा. रमेश कुमार, डा. वीरेंद्र यादव, डा. हेमंत अग्रवाल भी विशेष रूप से मौजूद थे।

    बाल कल्याण अधिकारी ने दिलाई शपथ

    जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन में बाल कल्याण अधिकारी सरदार सरबजीत सिंह ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई। सरबजीत सिंह ने सरदार पटेल की शख्सियत पर भी रोशनी डाली। इस मौके पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी उदय चंद तथा सुमन जून तथा कई आंगनबाड़ी वर्कर भी मौजूद थे।