Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेलों के लिए मेमू ट्रेन का निजामुद्दीन स्टेशन तक विस्तार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Jul 2014 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :

    मथुरा में चल रहे पूर्णिमा मेला और जय गुरुदेव मेला के मद्देनजर रेलवे ने भी तैयारी की है। रेलवे ने मेले में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सहूलियत के लिए आगरा-पलवल के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन का हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों मेलों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुच रहे हैं। लोग बस व ट्रेनों से मेले में पहुंच रहे हैं। इसके चलते दिल्ली- फरीदाबाद-मथुरा के बीच चलने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। श्रद्धालुओं के सफर को आरामदायक बनाने के लिए आगरा डिवीजन की ओर से एक ट्रेन का विस्तार किया गया है। आगरा- पलवल रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन (64957/58) का निजामुद्दीन तक विस्तार किया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पलवल से निजामुद्दीन के लिए यह सेवा बृहस्पतिवार से 13 जुलाई तक होगी, जबकि निजामुद्दीन से पलवल - मथुरा-आगरा के लिए 14 जुलाई तक चलेगी। मेले के मद्देनजर फरीदाबाद रूट को कुछ दिनों के लिए ही सही नई लोकल ट्रेन मिलने से दैनिक यात्रियों को भी सहूलियत होगी।

    ट्रेन सुबह 3:20 बजे होगी रवाना

    यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से तड़के 3:20 बजे पलवल की ओर चलेगी। तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन पर 3:34 बजे पहुंच जाएगी। यहां कुछ क्षण रुकने के बाद ट्रेन ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर 3:45 बजे पहुंचेगी। 3:51 बजे न्यू टाउन, बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर 3:57, असावटी स्टेशन पर 4:12 बजे पहुंच जाएगी, जबकि 4:30 बजे पलवल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

    पलवल से रात के समय चलेगी ट्रेन

    यह गाड़ी पलवल रेलवे स्टेशन से रात 9:35 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए चलेगी। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर 10:08 बजे पहुंच जाएगी, जबकि हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 10:55 बजे पहुंचेगी।