पहली जून से आप एक क्लिक में प्राप्त कर सकेंगे सारे दस्तावेज
भिवानी : देश के हर नागरिक को अब उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब एक क्लिक के जरिये उनके दस्तावेज हर वक्त उनकी मुट्ठी में रहेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए एक वेबसाइट तैयार की है।
रोहित गेरा, भिवानी : देश के हर नागरिक को अब उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब एक क्लिक के जरिये उनके दस्तावेज हर वक्त उनकी मुट्ठी में रहेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए एक वेबसाइट तैयार की है।
इस पर देश का कोई भी नागरिक अपने आधार कार्ड के जरिये अकाउंट खोल सकेंगे और अपने दस्तावेज को उसमें रख सकेगा। सरकार की इस पहल से आमजन के दस्तावेज जहां सुरक्षित रहेंगे। वहीं उन्हें जिस भी वक्त उन्हें उनके दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे उसे हासिल कर सकेंगे। इस सुविधा का लाभ लोगों को 1 जून से मिलेगा।
सरकार द्वारा इसको लेकर तमाम विभागों के पास एक पत्र भेजा गया है। पत्र के अनुसार सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी डीईआइटीवाइ द्वारा बनाई गई डिजिटललॉकर.जीओवी.इन की वेबसाइट के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही तमाम विभाग के विभागाध्यक्षों को आदेश दिए गए है कि वे भी उनके कर्मचारियों और आने-जाने वाले को इसके बारे में जानकारी दें।
इससे ज्यादा से ज्यादा लोग उक्त वेबसाइट पर आधार नंबर के जरिये अपना अकाउंट खोल सकेंगे और अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकेंगे। वेबसाइट पर जाकर आमजन को अपनी आधार नंबर के जरिये आइडी बनानी होगी और अपने दस्तावेज उसमें अपलोड करने होंगे, तत्पश्चात ही वे उक्त सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
दस्तावेज डिजिटल लॉकर में रख सकेंगे
कोई व्यक्ति अपना मेडिकल, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सरकारी दस्तावेजों को डिजिटल लॉकर में रख सकेगा। इसक बारे में जानकारी सरकार की डिजिटल लॉकर संबंधित वेबसाइट पर भी दर्शाई गई है।
नौकरी के लिए इंटरव्यू के समय नहीं ले जाने होंगे दस्तावेज
सरकार की उक्त पहल से अब डिजिटल लॉकर में अपने दस्तावेज को रखने वाले लोगों को नौकरी के लिए इंटरव्यू के समय दस्तावेज अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी। उनके आइडी नंबर के जरिये इंटरव्यू लेने वाला सम्पूर्ण दस्तावेज ऑनलाइन ही चेक कर लेगा। साथ ही उसे यह भी पता लग जाएगा कि दस्तावेज असली है या नकली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।