Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम ट्रेनों का सफर होगा सस्ता, टिकट अब काउंटर पर भी मिलेंगे

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2015 08:49 PM (IST)

    रोहित गेरा, भिवानी : प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने वालों को जल्द बड़ी राहत मिलेगी। इन ट्रेनों का सफर सस्‍ता होगा और यात्रियों को टिकट की मांग बढऩे पर किराया महंगा होने से मुक्ति मिल जाएगी। अब रेलवे इसके लिए स्लैब सिस्टम तैयार कर रहा है। इतना ही नहीं, इन

    रोहित गेरा, भिवानी । प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने वालों को जल्द बड़ी राहत मिलेगी। इन ट्रेनों का सफर सस्ता होगा और यात्रियों को टिकट की मांग बढऩे पर किराया महंगा होने से मुक्ति मिल जाएगी। अब रेलवे इसके लिए स्लैब सिस्टम तैयार कर रहा है। इतना ही नहीं, इन ट्रेनों के टिकट अब काउंटर पर भी मिलेंगे। यह व्यवस्था एक जुलाई से लागू होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी प्रीमियम ट्रेनों की टिकट की बुकिंग आॅनलाइन ही होती है। इन ट्रेनों के टिकट की बुकिंग भी दस दिनों की बजाय एक महीना पहले हो सकेगी। इन ट्रेनों के टिकट रद कराने पर यात्रियों को कुछ राशि वापस भी मिल सकेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार स्लैब सिस्टम के अनुसार एक जुलाई से प्रीमियम ट्रेनों के लिए लिए नया किराया सिस्टम लागू होगा।

    रेलवे की इस व्यवस्था से इन ट्रेनों में अधिक किराया देकर सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। दरअसल, इन ट्रेनों में हवाई जहाज की तरह डायनमिक किराया सिस्टम लागू किया गया था। इस कारण एक साथ 10 से 20 टिकट बुक होते ही ट्रेन के किराये में जबरदस्त उछाल आ जाता था और प्रीमियम ट्रेनों का किराया दो सौ से तीन सौ प्रतिशत तक बढ़ जाता था।


    रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी का कहना है कि प्रीमियम ट्रेनों के लिए स्लैब सिस्टम के किराये के पूरे मॉडल को बदला जाएगा। लोगों को पहले की तरह टिकट की मांग बढऩे के साथ ही अत्याधिक किराया नहीं देना होगा। टिकट काउंटर पर उक्त ट्रेनों की टिकटें मिलने की व्यवस्था से उन लोगों को लाभ होगा, जो आज भी इंटरनेट की पहुंच से दूर हैं।


    रेलवे बोर्ड के सदस्य महावीर डालमिया ने कहा कि रेलवे इस दिशा में भी सोच विचार कर रहा है उन प्रीमियम ट्रेनों को वापसी में तत्काल या सामान्य ट्रेन के रूप में चलाया जाए, जिनमें यात्री कम सफर कर रहे हैं। इससे रेलवे को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।