Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EXCLUSIVE डोप का खौफ : बुखार में भी दवा नहीं ले रही ओलंपियन निर्मला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2016 03:02 PM (IST)

    ओलंपिक खिलाड़ी निर्मला श्योराण दो दिनों से बुखार से जूझ रही हैं। बावजूद इसके वह दवाओं से परहेज कर रही हैं। जानें क्यों दवा नहींं ले रही निर्मला।

    बहल (भिवानी), [जेएनएन]। ओलंपिक खिलाड़ी निर्मला श्योराण दो दिनों से बुखार से जूझ रही हैं। बावजूद इसके वह दवाओं से परहेज कर रही हैं। इसकी वजह डोप का डर है। हालांकि मंगलवार को उसकी तबीयत में कुछ सुधार आया है। यह जानकारी निर्मला के परिवार वालों ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि रियो में 20 अगस्त को 400 मीटर रिले रेस में निर्मला को हिस्सा लेना है। निर्मला के पिता सुरेश कुमार व शिक्षक कुलदीप सिंह ने निर्मला से कहा है कि चिकित्सक से परामर्श कर दवा का सेवन करे।

    तस्वीरें : विज रियो में खिलाडि़यों का बढ़ा रहे हैं हौसला, उठ रहे सवाल

    कुलदीप सिंह ने बताया कि रियो में मौजूद भारतीय हाकी टीम खिलाड़ी सविता पूनिया को निर्मला की देखरेख करने को कहा गया है। सविता के परिवार वालों को बताया है कि निर्मला कल से बेहतर है।

    20 अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह के 5 बजकर 10 मिनट पर हीट होगी और पूरा विश्वास है कि हीट में भारतीय टीम को कामयाबी मिलेगी। हीट में कामयाब होने पर 21 अगस्त को 4 गुणा 4 सौ मीटर रिले रेस में भारतीय टीम दौड़ेगी।

    हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें