गीता व बबीता फोगाट ने पुलिस में दी शिकायत, कहा- जमीन से कब्जा हटवाओ
अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बहनें गीता और बबीता फोगाट की मां की पुश्तैनी जमीन के एक हिस्से पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। दाेनों ने इस संबंध में पुलिस मेंं शिकायत दी है।
जेएनएन, चरखी दादरी। अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बहनें गीता व बबीता फोगाट ने अपनी मां की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आराेप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में राजस्थान के झुंझनू जिले के बुहाना पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उनकी मां दया कौर के नाम झुंझनूं के जैतपुर में पुश्तैनी जमीन है।
दाेनों बहनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी मां दया काैर की जन्म झुंझनूं के जैतपुर में हुआ था। वहां उनके नाम पुश्तैनी जमीन है अौर परिवार के लोग इस पर खेती करते हैं। गीता व बबीता फोगाट ने आरोप लगाया है कि इस जमीन के बीच पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रास्ता बना लिया है।
यह भी पढ़ें: जेंडर, कैटेगरी और डोमिसाइल के अलावा अपने फार्म को एडिट कर सकेंगे विद्यार्थी
गीता व बबीता फोगाट ने शिकायत में कहा है कि ये खेत के बीच से टैक्टर और अन्य वाहन लेकर जाते हैं। इससे खेत में लगी फसल को नुकसान होता है। इस संबंध इन लोगों को बताने आैर इससे राेकने पर ये लाेग गाली गलौज करते हैं और धमकी देते हैं। फोगाट बहनों ने इस संबंध में कई लोगों काे नामजद कराया है और कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।