Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फार्म 38 हटाने की घोषणा से व्यापारियों में खुशी की लहर

    By Edited By: Updated: Tue, 12 Nov 2013 02:55 AM (IST)

    जागरण संवाद केंद्र, भिवानी : मुख्यमंत्री द्वारा गोहाना रैली में फार्म 38 हटाने की घोषणा करने पर व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। चिनार फ्रैबिक्स के नंदकिशोर अग्रवाल व निदेशक मीनू अग्रवाल ने कहा कि यह घोषणा व्यापारियों के लिए बहुत खुशी की बात है। व्यापारी इस समस्या से परेशान थे। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की इस पुरानी माग को पूरा कर सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर लाईजन अधिकारी रणबीर सिंह तंवर, ढिल्लू प्रधान, संजय नाई, बलजीत सिंह समेत अनेक कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर चिनार फैब्रिक्स में लड्डू बांटकर खुशी जताई गई। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव उद्योगपति पवन बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में प्रदेश के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ में मुखयमंत्री चौ0 भुपेन्द्र सिंह हुडडा से मिला था। जिसमें व्यापारियों से समबन्धित मागों से उनको अवगत कराया था। जिसके परिणाम स्वरूप व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ये घोषणाए की गई हैं। नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवराज तोशामिया ने कहा कि अब व्यापारियों को एस टी 38 फार्म भरने की कोई जरूरत नहीं होगी व व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में आगजनी व अन्य अप्रिय घटना होने पर पाच लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा से व्यापारियों में खुशी की लहर है। युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय डालमिया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश, तुलसी राम मित्तल, जिला अध्यक्ष नरेश बापोडिया, महासचिव हरिकिशन, प्रदीप आलमपुरीया, पवन केडिया, राजेश साकरोडिया व विजय हलवासिया ने भी फार्म 38 हटाने की घोषणा का स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर बावडीगेट मार्केट के प्रधान व व्यापार मंडल संघर्ष समिति के अध्यक्ष जेपी कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दुकान दारों का 5 लाख का बीमा और फार्म 38 को समाप्त करके सभी व्यापारियों को तोहफा दिया है। इस अवसर पर संदीप पंघाल, प्रवीन गुप्ता, बीटू महता, पवन सैनी, मंजीत सैनी, रिकू, राजु महता, कालू सेन, जीले सिंह खरकिया, बजरग सैनी, ईश्वर मिस्त्री, अशोक शर्मा, पवन शर्मा, सुनील गुजर, पवन जोगी समेत अनेक व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर