Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा की फिल्‍म की सी कहानी अंबाला में, नाम बदलकर चार युवतियों से रचाई शादी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 14 Apr 2017 01:26 PM (IST)

    कामेडियन कपिल शर्मा की फिल्‍म 'किस किस को प्‍यार करुं' फिल्‍म को अंबाला के एक युवक ने सच साबित किया है। उसने नाम बदल चार युवतियों से शादी रचा ली। एक पत्‍नी ने सारा मामला पकड़ लिया।

    कपिल शर्मा की फिल्‍म की सी कहानी अंबाला में, नाम बदलकर चार युवतियों से रचाई शादी

    जेएनएन, अंबाला शहर। कामेडियन और फिल्‍म कलाकार कपिल शर्मा की फिल्‍म 'किस किस को प्‍यार करुं' की तरह की कहानी अंबाला में भी हुई है। यहां एक युवक ने नाम बदलकर एक के बाद एक चार युवतियों से शादी कर ली। सबसे कमाल की बात है कि वह चारों से निभा रहा था। इसका राज अब भी न‍हीं खुलता यदि उसकी एक पत्नी को उसकी जेब एक चिट्ठी न मिली होती। इस चिट्ठी के आधार पर उसने छानबीन की तो असलियत जान कर उसके होश उड़ गए। उसने चिट्ठी लिखने वाली युवती से बात करने के बाद पति का फेसबुक एकाउंट चेक किया तो उसे सारा कुछ पता चल गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पत्नी ने जेब में चिट्ठी पकड़ी तो हुआ संदेह, बाद पति के फेसबुक अकाउंट की जांच में खुला राज

    मंजू गुप्ता नामक युवती ने प‍ुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अंबाला छावनी के महेशनगर स्थित राणा कॉम्पलेक्स में रहती है। उसके तीन साल का बेटा भी है। मंजू ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर, 2012 को उसकी शादी सावन गुप्ता से हुई थी। सावन ने अखबार में शादी के लिए विज्ञापन दे रखा था।

    मंजू ने बताया कि दो साल पहले उसे सावन की जेब से किसी रेनू के नाम की लड़की की चिट्ठी मिली। इसमें उसकी शादी का जिक्र था। उसने पति से पूछा तो गोलमोल बात बता दी। लेकिन एक दिन रेनू से खुद संपर्क कर उससे पूछा कि क्या वह आकाश गुप्ता को जानती है। मंजू के मुताबिक उसने इन्कार कर दिया। इसके बाद रेनू ने उसे एक नंबर दिया। नंबर उस समय बंद था। लेकिन रेनू ने कहा कि यह नंबर उसके पति का है तो उसका माथा ठनका, क्योंकि वह नंबर सावन का था।

    उसके बाद दोनों में बातचीत हुई तो रेनू ने अपनी और अपने पति की साथ में तस्वीर फेसबुक पर भेजी। तस्वीर देखते मंजू को समझ में आ गया कि आकाश गुप्ता व सावन गुप्ता एक ही हैं। इसके बाद पता चला कि सावन ने सुमन नाम की महिला के साथ भी मनोज गुप्ता नाम से शादी कर रखी है।

    जब तीनों आपस में एक दूसरे से अपने पतियों की पहचान कर रही थीं, तभी पता चला कि सावन ने हिमाचल की अनिता से भी शादी कर रखी है और वह अंबाला में रहती है। मंजू ने जब सावन से इस बारे में पूछा तो उसने उसे बुरी तरह पीटा तथा धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा।

    एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि पुलिस सावन के सेलफोन की लोकेशन सर्च कर रही है। उसको गिरफ्तार करने के बाद चारों महिलाओं से बात की जाएगी और उनके बयान लिए जाएंगे।