Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वर्ण शताब्दी एक्‍सप्रेस में टीटीई की दबंगई, कंफर्म टिकट के पैसे मांगे

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2015 01:11 PM (IST)

    नई दिल्ली से अमृतसर जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास में एक टीटीई द्वारा की गई दबंगई ने रेल व्यवस्था की पोल खोल दी है। कंफर्म ई टिकट के बावजूद वह इसे मानने को तैयार नहीं था। शत्री का आरोप है कि लाख कहने के बावजूद वह नहीं

    अंबाला : नई दिल्ली से अमृतसर जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास में एक टीटीई द्वारा की गई दबंगई ने रेल व्यवस्था की पोल खोल दी है। कंफर्म ई टिकट के बावजूद वह इसे मानने को तैयार नहीं था। यात्री का आरोप है कि लाख कहने के बावजूद वह नहीं मान रहा था और पैसे मांग रहा था। बाद में उसने माफी मांगी। यात्री ने उसके खिलाफ लिखित शिकायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यूं कि दिल्ली से अमृतसर जाने वाली स्वर्ण शताब्दी के एग्जीक्यूटिव क्लास में राजेश कल्याण परिवार के चार सदस्यों के साथ यात्रा कर रहे थे। ई टिकट कन्फर्म था जिसकी एक प्रतिलिपि राजेश के पास थी। इसमें अंबाला से फगवाड़ा के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास में चार टिकट कन्फर्म थे। ट्रेन के अंबाला से आगे बढऩे पर एक टीटीई टिकट चेक करने आया। उसने उनके टिकट दिखाने के बावजूद तीन टिकटों को कन्फर्म माना व एक टिकट को वेटिंग बताया।

    राजेश के अनुसार, टीटीई टिकट देखने को राजी तक नहीं था। उसका कहना था कि चार्ट में तीन सीटें कंफर्म है। लुधियाना तक यात्री पर टीटीई दबाव बनाता रहा। उसने मुसाफिर से रुपये मांग लिए। यात्री को परेशान करने के लिए उसने पुलिस बुला ली। यात्री ने रेल के एक अधिकारी को भी फोन कर पूरी बात बताई लेकिन टीटीई उस अधिकारी से बात करने का तैयार नहीं था।

    लुधियाना स्टेशन पर टे्रन पहुंचने के बाद टीटीई ने माफी मांगी लेकिन यात्री ने इसकी लिखित शिकायत कर दी। राजेश ने मंडल रेल प्रबंधक एके कठपाल को भी पूरे मामले से अवगत कराया। ट्रेन में स्टाफ दिल्ली मंडल का था। रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है।