Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के खिलाफ फिर सड़क पर रोडवेज यूनियन, बसों का किया चक्का जाम

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 01 May 2017 01:57 PM (IST)

    रोडवेज यूनियनों ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही नए प्राइवेट बसों के परमिट रद नहीं किए तो फिर से रोडवेज बसों का प्रदेशभर में चक्का जाम किया जाएगा।

    सरकार के खिलाफ फिर सड़क पर रोडवेज यूनियन, बसों का किया चक्का जाम

    जेएनएन, अंबाला। हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में प्राइवेट बसों के नए परमिट रद नहीं करने के बाद हरियाणा रोडवेज समेत भारतीय मजदूर संघ समेत अन्य यूनियनें फिर से सरकार के खिलाफ हो गई है। 

    रोडवेज यूनियनों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए सोमवार सुबह नौ से 11 बजे तक रोडवेज बसों का चक्का जाम किया। यूनियनों ने अंबाला शहर महाप्रबंधक कार्यालय के गेट बाहर और नारायणगढ़ बस स्टैंड के अंदर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने इन दो घंटों के दौरान रोडवेज की कोई भी बस नहीं चलने दी। जबकि प्राइवेट बसों को भी बस स्टैंड के अंदर नहीं आने दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज यूनियनों ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही नए प्राइवेट बसों के परमिट रद नहीं किए तो फिर से रोडवेज बसों का प्रदेशभर में चक्का जाम किया  जाएगा। अंबाला के साथ ही दूसरे शहरो में भी रोडवेज यूनियनों ने इसी तरह के धरने दिए। कई जगहों पर रोडवेज कर्मी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए।

    यह भी पढ़ें: एसवाइएल के मुद्दे पर इनेलो का धरना, बहादुरगढ़ पहुंचे अभय चौटाला