नर्स के साथ अश्लील हरकत करते पकड़ा युवक, स्टाफ ने जमकर की धुनाई
युवक लगातार दो दिन से अस्पताल में आ रहा था। वह नर्सों से छेड़खानी करता था। सोमवार सुबह भी उसने ऐसा ही किया। नर्सों की आवाज सुनकर डॉक्टरों का स्टाफ पहु ...और पढ़ें

जेएनएन, अंबाला। छावनी के नागरिक अस्पताल में पिछले दो दिन से नर्सों के साथ छेड़खानी करने वाले को डॉक्टरों ने कड़ा सबक सिखाया। स्टाफ सदस्यों ने युवक को मौके पर रंगेहाथ पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दरअसल युवक दो दिनों से नागरिक अस्पताल पहुंचकर नर्सों से छेड़छाड़ कर रहा था। ट्रेनिंग कर रहे नर्स छात्राओं ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि युवक लगातार दो दिन से अस्पताल की इमरजेंसी और ओपीडी में उनके साथ छेड़खानी कर रहा था।
सोमवार सुबह भी वह अस्पताल पहुंचा और उसने दो नर्सों का हाथ पकड़ा। शोर मचाने पर स्टाफ के सदस्य मौके पर पहुंचे और उसकी जमकर धुनाई की। फिलहाल युवक को रेजीमेंट चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: फेसबुक की दोस्ती प्यार में बदली, रूस की इकेटरीना शादी करने पहुंची इसराना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।