Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटारिया बोले, ग्लैमरस पर्सनैलिटी के कारण तारीफ में सैलजा को कहा लौंग लश्‍कारा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 09:17 AM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के बारे में विवादित बयान देकर निशाने पर आए अंबाला से भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया ने इस पर सफाई दी है। लेकिन, वह फिर विवादित बयान दे बैठे।

    कटारिया बोले, ग्लैमरस पर्सनैलिटी के कारण तारीफ में सैलजा को कहा लौंग लश्‍कारा

    जेएनएन, अंबाला। भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार वह  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा के बारे में दिए अपने विवादित बयान की सफाई में ही अटपटे बोल कह गए। सैलजा को लौंग का लश्कारा कहने के मामले में सफाई देते हुए कटारिया ने कहा कि उन्होंने तो ग्लैमरस पर्सनैलिटी के रूप में उनकी प्रशंसा की थी। उन्‍हाेंने सैलजा का अपमान नहीं किया। वह उनका सम्‍मान करते हैं और उनके सम्‍मान में ऐसा कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता देें कि रतनलाल कटारिया ने कुछ दिन पहले कुमारी सैलजा के बारे में विवादित बयान दिया था। इसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए थे और उनकी काफी आलोचना हुई थी। कुमारी सैलजा ने इस पर कोई टिप्‍पणी करने से मना कर दिया था और इसे उनकी मानसिकता का परिचय बताया था।

    इस मामले पर घिरने के बाद शुक्रवार को उन्‍होंने यहां सफाई दी। उन्‍हाेंने इस पर लौंग लश्कारा एक ग्लैमरस शब्द है और ग्‍लैमरस पर्सनैलिटी हाेने के कारण सैलजा की तारीफ में यह कहा था। कटारिया ने कहा कि उनकी मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी। उन्‍होंने कहा कि अगर भविष्य में कोई ग्लैमरस पर्सनैलिटी अंबाला में आती है तो वह फिर से उसे लौंग का लश्कारा कहकर पुकारेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया किसी भी शब्द का चाहे जो अर्थ निकाले लेकिन वह पिछले 50 साल से सार्वजनिक जीवन में हैं और आज तक उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया।