ट्रेन में नशे में धुत फौजी ने महिला और उसकी बेटियों से की अश्लील हरकत
महिला अपनी बेटियों के साथ फरीदाबाद से आ रही थी। रास्ते में ट्रेन के कोच में सवार नशे में धुत फौजी ने उससे और उसकी बेटियों से छेड़छाड़ की।
जेएनएन, अंबाला। कोटा से उधमपुर जा रही ट्रेन में नशे में धुत फौजी ने महिला और उसकी बेटियों के साथ छेडख़ानी कर दी। पीड़ित महिला ने पहले तो शोर मचाया और उसके बाद ट्रेन में मौजूद टीटी को फौजी के खिलाफ शिकायत सौंपी। जैसे ही सूचना अंबाला जीआरपी के पास पहुंची तो सेना पुलिस व जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर सात पर आकर रुकी ट्रेन से फौजी को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी ने फौजी के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।
जीआरपी थाना प्रभारी राम बच्चन ने बताया कि ट्रेन बृहस्पतिवार सुबह 5.10 बजे अंबाला पहुंची थी। पुलिस ने बनारस निवासी फौजी आरके तिवारी को गिरफ्तार किया है। वह जम्मू के अखनूर में बतौर हवलदार के पद पर तैनात है और छुट्टियां काट कर वापस ड्यूटी पर जा रहा था।
यह भी पढ़ें: टॉफी व गोलगप्पे के बहाने ले जाकर बच्ची से किया दुष्कर्म, फिर हत्या के बाद दफनाया
पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपनी दो बेटियों के साथ फरीदाबाद से ट्रेन के बी वन कोच में सवार हुई थी। अचानक चलती ट्रेन में नशे में धुत फौजी आरके तिवारी ने अचानक छेड़छाड़ शुरू कर दिया। तंग आकर टीटी को सूचित किया। टीटी ने तुरंत आलाधिकारियों के माध्यम से अंबाला जीआरपी व आरपीएफ को सूचित किया। ट्रेन के पहुंचने से पहले ही सेना पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी के टीम प्लेटफार्म पर पहुंच गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।