डेंगू ने मुलाना में पसारे पांव, ब्लॉक समिति सदस्य का परिवार भी चपेट में
संवाद सहयोगी, मुलाना : डेंगू के डंक अब कस्बे में भी तेजी से चलने लगा है। एक ही परिवार के
संवाद सहयोगी, मुलाना : डेंगू के डंक अब कस्बे में भी तेजी से चलने लगा है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा करवाए गए टेस्ट में डेंगू पॉजीटिव पाया गया है, वहीं इसी परिवार की एक महिला को संदिग्ध बुखार ने अपनी चपेट में लिया हुआ है। इनके अलावा भी लगभग आधा दर्जन लोग डेंगू की चपेट में हैं जिनका निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुलाना से ब्लाक समिति सदस्य मामचंद शर्मा सहित उनके परिवार में तीन सदस्य डेंगू की चपेट में हैं।
मामचंद ने बताया कि दिवाली के दिन से ही उन्हें बुखार महसूस होने लगा था। यही हाल उनकी पत्नी कविता रानी व बड़े भाई सुरेंद्र का था। सामान्य बुखार समझकर उन्होंने स्थानीय डाक्टर से दवाई ले ली । लेकिन आराम न होने पर उन्होंने अंबाला में एक निजी लैब से टेस्ट करवाए, जहां उनकी रिपोर्ट में डेंगू पॉजीटिव निकली। उनकी भाभी रजनी आयु 38 वर्ष को भी संदिग्ध बुखार ने अपनी चपेट में लिया है। लोगों ने मुलाना में फैल रहे डेंगू के डंक का आरोप प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पर लगाया है। लोगों के अनुसार अंबाला जिले में मिले डेंगू के कई पॉजीटिव केसों के बाद भी मुलाना में कोई स्प्रे नहीं करवाया। इतना ही नहीं, जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए देखे जा सकते हैं।
सरकार सीएचसी में कोई केस नहीं
सीएचसी मुलाना में कोई भी डेंगू का मरीज नहीं आया है। यदि ऐसा पाया गया तो उन्हें उपचार दिया जाएगा। रही बात फो¨गग की तो वह पंचायती राज की तरफ कराई जाती है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंटी लारवा स्प्रे मुलाना में उपलब्ध करवा दिया है।
डॉक्टर कुलदीप, एसएमओ।
फा¨गग के दिए गए है निर्देश
क्षेत्र में फा¨गग के लिए एक हफ्ते पहले निर्देश दे चुका हूं। फो¨गग मशीन के लिए भी अंबाला बात की गई है। जल्द ही फो¨गग करवा दी जाएगी।
गिरिश चावला, एसडीएम बराड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।