अंबाला-लुधियाना पैसेंजर को लेकर दैनिक यात्रियों ने काटा बवाल
जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला लुधियाना पैसेंजर को देरी से सिग्नल दिए जाने से गुस्साए दैनिक य
जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला लुधियाना पैसेंजर को देरी से सिग्नल दिए जाने से गुस्साए दैनिक यात्रियों ने शुक्रवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल काटा। गुस्साए कर्मचारियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। इसके बाद मामले को तूल पकड़ता देख रेलवे ने ट्रेन को सिग्नल देकर रवाना किया। तब जाकर यात्रियों का आक्रोश शांत हुआ।
दरअसल, अंबाला से लुधियाना जाने वाली 64523 ट्रेन का अंबाला से चलने का समय आठ बजकर 35 मिनट है। रोजाना की तरह यह ट्रेन समय पर आ गई लेकिन हर बार की तरह शुक्रवार को भी ट्रेन को समय पर रवाना किया गया। करीब 25 मिनट ट्रेन प्लेटफार्म नंबर सात पर खड़ी रही। यह गाड़ी पानीपत से 64541 बनकर चलती है। अंबाला पहुंचने का इसका समय आठ बजकर 20 मिनट है। करीब 15 मिनट खड़ी होने के बाद अंबाला से इस गाड़ी का नंबर बदल दिया जाता है और 8:35 पर यहां से रवाना हो जाती है। इस गाड़ी में सबसे ज्यादा संख्या दैनिक यात्रियों की होती है। बार-बार शिकायतों के बावजूद अधिकारी रेल यात्रियों की कोई सुनवाई नहीं कर रहे। इसी कारण अपने कार्यालयों व स्कूल, कालेजों में पहुंचने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को ट्रेन समय पर आ गई लेकिन इसके बाद इससे बाद में आई मालगाड़ियों को पहले सिग्नल दे दिया गया। दैनिक यात्री एकता दल के प्रधान सतीश ने बताया कि हर रोज यही होता है। रेलवे की इसी लापरवाही के कारण दैनिक यात्रियों को देरी होती है। मौके पर गौरव, नवीन, गोपाल कृष्ण, चेतन इत्यादि ने कहा हर जगह शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं करता। इसी कारण मजबूरी वश आज उन्हें नारेबाजी कर रोष प्रकट करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।