Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई में खुलेगी सबसे ऊंची हवाई सुरंग

    By Edited By:
    Updated: Tue, 18 Jun 2013 10:42 AM (IST)

    हवाई जहाज से डाइवर को कूदते हुए देखकर अगर आपके मन में भी ऐसा करने की इच्छा है, लेकिन चोट लगने के डर से ऐसा नहीं कर पाते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है।

    Hero Image

    दुबई। हवाई जहाज से डाइवर को कूदते हुए देखकर अगर आपके मन में भी ऐसा करने की इच्छा है, लेकिन चोट लगने के डर से ऐसा नहीं कर पाते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। दुबई में अब एक सुरंग आपको डाइवर की तरह कूदने का अहसास करवाएगी और वह भी बिना किसी चोट के। दुबई में इन गर्मियों में विश्व की सबसे ऊंची हवाई सुरंग खुल जाएगी। 20 मीटर ऊंची और पाच मीटर चौड़ी यह सुरंग अपनी प्रतिद्वंद्वी अमेरिका की 15.8 मीटर और सिंगापुर की 17.2 मीटर सुरंग से बड़ी है। दुबई में निर्मित इस सुरंग में चार उच्च क्षमता के पंखे लगे हुए हैं जोकि हवा को सुरंग में धकेलते हैं, जिससे आपको आसमान से कूदने जैसा अहसास होता है। इसके लिए चार मंजिला इमारत जितने टावर बनाए जा रहे हैं जोकि अगले महीने तक पूरे हो जाएंगे। सेंटर के निरीक्षक मैथ्यू एडम जजने ने बताया कि यहा पर आने से आपको ऐसे महसूस होगा, जैसे हवाई जहाज के 3650 मीटर ऊंचाई पर जाकर कूदने वालों को होता है। आप बाहर के नजारे को नहीं देख पाएंगे, लेकिन यह आसमान में उड़ने जैसा होगा। यहा लगी सभी मशीनें आपके शरीर को उड़ने जैसा अहसास दिलाएंगी। यहा पर आपको न हवाई जहाज दिखाई देगा और न ही बाहर का नजारा, लेकिन यहा पर आपको जमीन से टकराने का डर नहीं सताएगा। यहा पर कोई पैराशूट नहीं है, लेकिन यहा आपको उड़ने की शुरुआत का शानदार मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर