2016 में शुरू होगा टाइटेनिक दो का सफर
न्यूयॉर्क। संभव है कि आने वाले समय में टाइटेनिक की अधूरी रह गई यात्रा पूरी हो जाए। ऑस्ट्रेलिया के अरबपति क्लाइव पामर की यह महत्वाकाक्षी योजना साकार होने के बेहद करीब पहुंच गई है।

न्यूयॉर्क। संभव है कि आने वाले समय में टाइटेनिक की अधूरी रह गई यात्रा पूरी हो जाए। ऑस्ट्रेलिया के अरबपति क्लाइव पामर की यह महत्वाकाक्षी योजना साकार होने के बेहद करीब पहुंच गई है। मंगलवार को टाइटेनिक दो के ब्लूप्रिंट का अनावरण करते हुए पामर ने कहा कि साल 2016 में यह जहाज अपनी यात्रा शुरू करेगा। टाइटेनिक दो एक ऐसा जहाज होगा जहा सपने पूरे होंगे।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में बहुत जल्द टाइटेनिक दो का निर्माण शुरू हो जाएगा। टाइटेनिक दो इतिहास का हिस्सा बन चुके टाइटेनिक का ही प्रतिरूप होगा। टाइटेनिक पहली यात्रा के दौरान ही हादसे का शिकार हो गया था। 1912 में अटलाटिक में बर्फ की चट्टान से टकराकर यह डूब गया था। इस हादसे में 15 सौ से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
पामर इस हादसे को तवज्जो नहीं देते। उनके मुताबिक, यह महज एक दुर्घटना थी। इसे लेकर अंधविश्र्वास से बचना चाहिए। टाइटेनिक दो जीवन रक्षा से जुड़े तमाम उपकरणों से लैस होगा और इसमें पर्याप्त लाइफबोट व जैकेट्स होंगी। टाइटेनिक दो की आतरिक साज-सज्जा भी हू-ब-हू टाइटेनिक की ही तरह होगी और इसमें यात्रियों के लिए तीन श्रेणिया होंगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।