Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाईग्लास से आसान हो जाएगी एंडोस्कोपी

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 02:54 PM (IST)

    स्पाईग्लास डीएस से एंडोस्कोपी की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

    कोयंबटूर (एजेंसी)। शहर के एक अस्पताल ने अमेरिका से ऐसा उपकरण खरीदा है, जिससे एंडोस्कोपी की राह पहले के मुकाबले आसान हो जाएगी। डिजिटल लेड से लैस नए डिवाइस का नाम स्पाईग्लास डीएस है। इससे लिवर में पित्त (बाइल डक्ट) और अग्नाशय की नलिकाओं (पैंक्रियास डक्ट) की तस्वीर पहले के मुकाबले बेहतर दिख सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीजीएम अस्पताल के अध्यक्ष वीजी मोहनप्रसाद ने बताया कि स्पाइग्लास डीएस से कैंसर के अलावा अन्य कई गंभीर बीमारियों के बारे में पता लगा कर उनका बेहतर ढंग से इलाज किया जा सकेगा। इसे बोस्टन साइंटिफिक से दो महीने पहले ही 35 लाख रुपये में खरीदा गया। इसकी मदद से अब तक 14 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर 40 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के पाचनतंत्र में गड़बड़ी के सही कारणों का पता लगाने के लिए ही एंडोस्कोपी की सलाह दी जाती है। स्पाईग्लास की मदद से बाइल डक्ट के बारे में बेहतर तरीके से पता लगा सकता है। इसकी मदद से अब बाइल स्टोन का इलाज भी आसान होगा।

    थ्रीडी तकनीक से बनाया पहला रोबोट