Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्म हो रही एवरेस्ट की चोटी, ग्लेशियर सिकुड़े

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 09 Dec 2015 03:33 PM (IST)

    बीजिंग। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को लेकर चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। एक नए अध्ययन के मुताबिक पिछले 50 साल से एवरेस्ट का तापमान ब़$ढ ...और पढ़ें

    Hero Image

    बीजिंग। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को लेकर चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। एक नए अध्ययन के मुताबिक पिछले 50 साल से एवरेस्ट का तापमान ब़$ढ रहा है व इसके आसपास के ग्लेशियर सिकुड़ रहे हैं।

    चीन की हुन्नान यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और माउंट कोमोलंगमा स्नो लेपर्ड कंजर्वेशन सेंटर की रिपोर्ट में 8,844 मीटर ऊंची चोटी के ग्लेशियरों के सिकुडऩे की भी बात कही गई है।

    माउंट एवरेस्ट को तिब्बत में माउंट कोमोलंगमा कहा जाता है। इस बीच एक अ'छी खबर यह है कि चोटी के आसपास वन क्षेत्र में ब़$ढोतरी हुई है। इंस्टीट्यूट ऑफ तिब्बतन प्लेट्यू रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, ब़$ढते तापमान और मानव गतिविधियों की वजह से प्राकृृतिक आपदाओं की पुनरावृृत्ति बढ़ रही है। तिब्बती पठार के ग्लेशियर 20वीं सदी से ही पिघल रहे हैं और अब इनके पिघलने की दर ब़$ढ गई है। यहां के ग्लेशियरों का पिघलना हिमालयी पहा़ि$डयों और दक्षिण पूर्व तिब्बत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां ग्लेशियर अमूमन स्थिर रहते हैं। क्षेत्र में झीलों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृृद्धि हुई है। 70 के दशक के 1,081 के मुकाबले इनकी संख्या 1,236 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें