गलत सोचते हैं आप, इस तरह के दर्द के लिए मौसम नहीं है जिम्मेदार
रोमन काल से ही यह धारणा चली आ रही है कि दर्द और सर्द मौसम के बीच संबंध है।मगर नए अध्ययन में कुछ और ही नतीजा सामने आया है।
आम धारणा के विपरित नए अध्ययन का दावा है कि पीठ दर्द या जोड़ों के दर्द में मौसम की कोई भूमिका नहीं होती है। ऐसी धारणा है कि मौसम में बदलाव, वायु दबाव और हवा का रुख इस तरह के दर्द को बढ़ा देती है। ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष कमर दर्द और जोड़ों के दर्द से पीडि़त करीब 1350 लोगों पर किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला है।
उन्होंने रोगियों में दर्द की शुरुआत के साथ मौसम की तुलना की। इसमें दर्द और तापमान, आर्द्रता, वायु के दबाव और हवा के रुख के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया।
जार्ज इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ के शोधकर्ता क्रिस महेर ने कहा, 'रोमन काल से ही यह धारणा चली आ रही है कि दर्द और सर्द मौसम के बीच संबंध है। लेकिन हमारा शोध इसके उलट है। इंसान काफी संवेदनशील होते हैं। इसलिए हम दर्द पर सिर्फ सर्दी या बारिश के मौसम में गौर करते हैं, लेकिन जब मौसम सामान्य रहता है तब इस पर उतना ध्यान नहीं जाता है।'
(पीटीआई)
यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है खाने के समय से भी है मोटापे का संबंध
यह भी पढ़ें: खुश रहने का इससे बेहतर तरीका तो हो ही नहीं सकता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।