Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वडोदरा में पानी की बेहद तंगी, 20 लीटर पानी 100 रुपए में बिक रहा

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 06:16 AM (IST)

    पूरा राज्य गर्मी की तपिश से बेहाल है। ऐसे में धार्मिक स्थल पावागढ़ में पानी की तंगी के कारण श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ रहा है। वहां 20 लीटर का केन 100 रुपए में बिक रहा है। लोग परेशान हो रहे हैं, पर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

    वडोदरापूरा राज्य गर्मी की तपिश से बेहाल है। ऐसे में धार्मिक स्थल पावागढ़ में पानी की तंगी के कारण श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ रहा है। वहां 20 लीटर का केन 100 रुपए में बिक रहा है। लोग परेशान हो रहे हैं, पर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावागढ़ में पानी की तंगी के कारण अब वहां रहने वाले परिवार हालोल में अपने संबंधियों के यहां रहने आ गए हैं। पावागढ़ में माताजी के मंदिर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था है, पर रास्ते में पाइप लाइन टूट गई है, जिससे पानी नहीं पहुंच रहा है। कई शिकायतों के बाद भी टूटी पाइप लाइन ठीक नहीं हुई है।

    पावागढ़ तक गधों के माध्यम से सामान पहुंचाया जाता है। इनके दो ग्रुप हैं। इन दोनों में विवाद हो गया, इसलिए पानी ऊपर नहीं पहुंचाया जा रहा है। इसलिए पानी की तंगी बढ़ गई है। वहां रहने वाले दस सदस्यों का परिवार है। जिन्हें पानी के लिए रोज जूझना पड़ रहा है। 20 लीटर का केन 100 रुपए में मिलने के कारण उन्हें रोज चार केन पानी खरीदना पड़ता है। इसलिए यह परिवार अब हालोल में अपने संबंधियों के यहां आ गया है।