Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका ने ही एक साथी के साथ मिलकर की थी गैंगेस्टर की हत्या

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2015 05:13 AM (IST)

    शहर के कुख्यात गैंगेस्टर गोगल भरवाड की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।

    वडोदरा। शहर के कुख्यात गैंगेस्टर गोगल भरवाड की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रेमिका ने बताया कि गोगल उस पर अमानुषी अत्याचार कर रहा था। इसी से तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाले में पड़ी मिली थी लाश

    कारेलीबाग इलाके में रहने वाले गैंगेस्टर गोगल भरवाड की लाश 17 सितंबर को केलनपुर के पास गटर से नग्र अवस्था में मिली थी। पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हुआ कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी। इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया था, लेकिन आरोपी का पता नहीं चल सका था।

    इसी दौरान पुलिस ने गोगल की प्रेमिका की बात चली, जिससे उसका अक्सर विवाद होता रहता था। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आखिरी बार गोगल प्रेमिका के ही साथ था। इसके बाद जब प्रेमिका से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

    प्रेमिका के बताए अनुसार गोगल उसे मानसिक और शारीरिक रूप से शोषण कर रहा था और उसके साथ मारपीट भी करता था। इससे तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी। इस काम में उसने अपने एक साथी की मदद ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।