Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में बिरसा मुंडा विश्वविद्यालय का उद्घाटन

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 15 Oct 2017 11:23 AM (IST)

    वर्तमान में विश्वविद्यालय अस्थायी रूप से आदर्श निवासी शाला से संचालित होगा।

    गुजरात में बिरसा मुंडा विश्वविद्यालय का उद्घाटन

    वडोदरा, प्रेट्र। गुजरात के आदिवासी कल्याण मंत्री शब्दशरण तडवी ने नर्मदा जिले के राजपिप्ला कस्बे में बिरसा मुंडा आदिवासी विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया है।

    गुजरात का नर्मदा जिला आदिवासी बहुल है। वर्तमान में विश्वविद्यालय अस्थायी रूप से आदर्श निवासी शाला से संचालित होगा। बाद में इसे राजपिप्ला के बाहर जीतनगर गांव में 25 एकड़ भूमि में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

    मई में गुजरात विधानसभा ने मध्य गुजरात के नर्मदा जिले के राजपिप्ला में बिरसा मुंडा आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना करने संबंधी विधेयक पारित किया था। आदिवासी कल्याण मंत्री तडवी राजपिप्ला के विधायक हैं।

    उन्होंने कहा कि नए विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स तक की पढ़ाई होगी। यहां कला, वाणिज्य, विज्ञान, पारंपरिक कला एवं कौशल, हर्बल औषधि, संस्कृत एवं अन्य विषयों की शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय से राज्य के 90 लाख आदिवासियों को शिक्षा मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें