Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरा व्यवसायी ने कराई 151 लड़कियों की शादी

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2015 05:50 AM (IST)

    सवा लाख लोगों से भरा पंडाल 151 बेटियों की शादी का गवाह है। ये बेटियां वो हैं, जिनके पिता नहीं हैं। सूरत के प्रसिद्ध हीरा व्यवसायी पीपी सवाणी ग्रुप द्व ...और पढ़ें

    Hero Image

    सूरत। सवा लाख लोगों से भरा पंडाल 151 बेटियों की शादी का गवाह है। ये बेटियां वो हैं, जिनके पिता नहीं हैं। गुजरात में सूरत के प्रसिद्ध हीरा व्यवसायी पीपी सवाणी ग्रुप द्वारा आयोजित 'बेटी-एक संवेदना ' कार्यक्रम के तहत वराछा में रविवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमें 151 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सवाणी ग्रुप गरीब और ऐसी कन्याओं का विवाह करवाता है, जिनके पिता नहीं होते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समूह के महेश सवाणी ने बताया कि पिछले चार सालों में 700 कन्याओं का विवाह करवाया गया है। इस दौरान मंच से ही जोड़ों और उपस्थित लोगों को भ्रूण हत्या के खिलाफ शपथ दिलाई गई। यही नहीं, बेटियों को लक्ष्मी की तरह पूजने का भी संकल्प दिलवाया।

    कार्यक्रम में सौराष्ट्र के भावनगर की रुबीना ने अपने ही गांव के विजय नामक युवक से शादी की। रुबीना ने शादी के बाद अपना नाम रिद्धि रख लिया। बेटी बचाओ तथा समाज में बेटियों को पूरा सम्मान दिलवाने के लिए समूह के महेश सवाणी और उनके परिवार ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।