Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान 10 फीट गहरे नाले में गिरीं भाजपा सांसद पूनम

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2016 04:53 AM (IST)

    अतिक्रमण हटवाने पहुंची गुजरात की जामनगर सांसद पूनम माडम अपने समर्थकों के साथ दस फीट गहरे नाले में जा गिरी।

    अहमदाबाद। अतिक्रमण हटवाने पहुंची गुजरात की जामनगर सांसद पूनम माडम अपने समर्थकों के साथ दस फीट गहरे नाले में जा गिरी। माडम नाले के ऊपर खडी रहकर लोगों से चर्चा कर रही थी, इसी दौरान उसका ढक्कन टूट गया।
    जामनगर महानगर पालिका की ओर से सोमवार सुबह शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई थी। अदालत में मामला लंबित होने से स्थानीय लोग कार्यवाही का विरोध कर रहे थे। सांसद पूनम माडम भी मौके पर पहुंची तथा लोगों से चर्चा करने लगी इसी दौरान माडम जिस नाले पर खडी थीं उसका पत्थर टूट गया जिससे सांसद माडम अपने समर्थकों के साथ नाले में जा गिरीं, जिससे उनके सिर व हाथ में गंभीर चोटें आई है। सांसद के नाले में गिरते ही अफरातफरी मच गई, तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर सांसद को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के जामनगर में बीजेपी सांसद पूनम माडम समेत तीन लोग सोमवार सुबह 10 फीट गहरे नाले में गिर गए। तीनों जख्मी हो गए थे। पूनम को अब इलाज के लिए मुंबई में ले जाया गया है।

    - जामनगर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान पूनम लोगों से बातचीत करने पहुंची थीं।

    - लोकल लोग डिमॉलिशन का विरोध कर दो दिन का वक्त देने की मांग रहे थे।

    - इसी सिलसिले में पूनम म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अफसरों और लोगों से चर्चा कर रही थीं।

    - पूनम उस वक्त नाले के स्लैब पर खड़ी थीं, जो अचानक धंस गया।

    - वे 10 फीट नीचे जा गिरीं। उनके साथ तीन और लोग नाले में गिर गए।

    - पूनम के सिर और पैर में चोट आई है।

    नेताओं ने क्या कहा...

    - गुजरात बीजेपी के चीफ विजय रूपाणि ने बताया कि पूनम अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान पहुंची थीं। नाला 10 फीट गहरा होने की वजह से उन्हें चोट आई।

    - जामनगर की महापौर प्रतिभा कनखारा ने बताया कि पूनम के सिर और पैर में चोट है। वे फिलहाल बोल नहीं पा रही हैं।

    लोकप्रिय नेता हैं पूनम माडम


    - पूनम माडम अहीर समुदाय की पावरफुल नेता हैं।
    - वे 2012 से पहले 4 साल तक कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य भी रह चुकी हैं।
    - 2012 में पूनम बीजेपी में शामिल हो गई थी। बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में खंभालिया सीट से टिकट दिया था।
    - इस चुनाव में पूनम ने अपने विरोधी कांग्रेसी कैंडिडेट को 30 हजार से अधिक वोटों से हराया था।
    - इसके बाद 2016 में बीजेपी ने उन्हें जामनगर की लोकसभा सीट से मैदान में उतारा।
    - पूनम का जादू यहां भी चला और उन्होंने अपने ही चाचा विक्रम माडम को हराया था।