Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आडवाणी को लापता बताने वाले पोस्टर गांधीनगर में लगे

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 16 Apr 2015 04:10 AM (IST)

    बीजेपी के सीनियर लीडर और गांधीनगर से सांसद लालकृष्ण आडवाणी के लापता होने के पोस्टर उनके संसदीय क्षेत्र में लग गए हैं। हिंदी भाषा में छपे इन पोस्टरों में कहा गया है, गांधीनगर से सांसद लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ वर्षों से लापता हैं।

    अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब बीजेपी के सीनियर लीडर और गांधीनगर से सांसद लालकृष्ण आडवाणी के लापता होने के पोस्टर उनके संसदीय क्षेत्र में लग गए हैं। हिंदी भाषा में छपे इन पोस्टरों में कहा गया है, गांधीनगर से सांसद लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ वर्षों से लापता हैं। गांधीनगर के हम सभी निवासियों ने उन्हें शहर में कभी नहीं देखा। हम सब उनसे मिलना और अपनी समस्याओं के बारे में बताना चाहते हैं। अगर किसी को वह गांधीनगर में मिलें तो कृपया हमें सूचित करें। आप-गांधीनगर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने ऐसे पोस्टर लगाने से इनकार किया है। पार्टी की गुजरात इकाई के संयोजक सुखदेव पटेल ने कहा कि गांधीनगर में हमारे स्वयंसेवियों को इस बारे में मीडिया के जरिये पता चला। हमारी पार्टी ऐसी हरकतों में शामिल नहीं है। हमारे कामकाज का तरीका ऐसा नहीं है। यह भाजपा के उन लोगों का काम हो सकता है, जो पार्टी मंच पर अपनी नाखुशी जाहिर नहीं कर सकते।