Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी आंखों की रोशनी न छीन ले आइलाइनर

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2016 02:51 PM (IST)

    आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिये क्या आप भी आइलाइनर का प्रयोग करती है तो जरा सावधान हो जाइये...

    आपकी आंखों की रोशनी न छीन ले आइलाइनर

    आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिये टीनेज गल्र्स और महिलायें सभी आइलाइनर का प्रयोग कर रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि रिसर्च ये साबित हो चुका है कि अगर गलत तरीके से इसका प्रयोग किया जाये तो ये आंखों को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश ब्रांड के आइलाइनर पर ऐसे सवाल उठ चुके हैं। दावा किया गया है कि इस आइलाइनर में बैक्टीरिया मिल हुए हैं, जो आंखों में हो रहे इंफेक्शन का कारण है। आइज काफी सेंसेटिव होती हैं, ऐसे में उसके मेकअप को लेकर खास ध्यान रखना चाहिए।

    पढ़ें कैसे कम करें आंखों की सूजन

    यदि आप भी आई मेकअप को पसंद करते हैं तो ऐसे ब्रांड को यूज करें, जो विश्वसनीय हो। आइलाइनर के अलावा दूसरे आई मेकअप प्रोडक्ट को भी देख-परख कर यूज करना चाहिए। इन दिनों कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की कई शिकायतें देखने को मिल रही हैं। ऐसे में मेकअप प्रोडक्ट कखरीदते समय काफी सजगता की जरूरत है।

    आइलाइनर को लेकर पहले भी कई बातें सामने आई हैं। वाटरलू यूनिवर्सिटी में कुछ माह पहले हुए एक रिसर्च में सामने आया कि यदि आइलाइनर को गलत तरीके से लगाया गया तो आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

    रिसर्च से पता चला कि यदि आइलैश पर लगाते समय अगर इसका जरा सा भी कण आंख में चला जाये तो ये नजर को धुंधला कर सकता है।

    पढ़ें नेलआर्ट बनाना अब हुआ आसान