Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सनस्क्रीन लेते समय ध्यान रखें ये बातें

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2016 10:47 AM (IST)

    सनस्क्रीन लेते समय अपनी त्वचा की प्रकृति को समझे और उसके अनुरूप ही सनस्क्रीन चुनें।

    सनस्क्रीन लेते समय ध्यान रखें ये बातें

    अपनी स्किन को टैनिंग और हानिकारक अल्ट्रावायलट यानि यूवी किरणों से बचाने के लिए स्किन की प्रकृति को समझें और उसके अनुरूप मैट फिनिश और उचित एसपीएफ की सनस्क्रीन चुनें। 'आईसैक' की त्वचा विशेषज्ञ और चिकित्सा निदेशक गीतिका मित्तल गुप्ता ने कुछ टिप्स साझा की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढें : तपती गर्मी में कैसे करें बालों की देखभाल

    अपनी त्वचा की प्रकृति को समझें और उसके अनुरूप उचित सनस्क्रीन चुनें। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो जेल या स्प्रे बेस्ड सनस्क्रीन चुनें। ड्राई त्वचा वाले लोगों को लोशन या क्रीम आधारित सनस्क्रीन का चुनाव करना चाहिए। यह सूर्य की किरणों से सुरक्षा और नमी दोनों प्रदान करेगी। मैट फिनिश वाली सनस्क्रीन चुनें। इससे आपके चेहरे पर ताजगी बनी रहेगी।

    पढें : हेयर स्टाइल ऐसा जो गर्मियों में रखे कूल

    यूवीए किरणों से रंजकता और फोटोएजिंग की समस्या होती है, जबकि यूवीबी किरणें त्वचा के कालेपन और त्वचा कैंसर का कारण होती हैं। इसलिए दोनों प्रकार की हानिकारक किरणों से बचाव के लिए ब्रॉड स्पेक्ट्रम कवरेज जरूरी है। यूवीबी सुरक्षा के लिए 'एसपीएफ' और यूवीए के लिए 'पीए' का चिन्ह देखें।

    यूवीबी से सुरक्षा के लिए कम से कम एसपीएफ 30 और यूवीए सुरक्षा के लिए पीए प्लस प्लस लें।

    पैक पर सामग्री की सूची देखें। सनस्क्रीन में ऑक्सीबेंजोन न हो क्योंकि यह त्वचा के लिए हानिकारक होता है और इससे एलर्जी भी हो सकती है।

    ध्यान रखें कि सनस्क्रीन जितनी नई होगी, उसका प्रभाव भी उतना ही बेहतर होगा।

    पढें : समर के लिये बेस्ट हैं ये सीक्रेट

    (आईएएनएस)