Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून में भी दमकता रहे चेहरा, खिली-खिली रहे आप

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 10:46 AM (IST)

    आखिर क्या करें कि मानसून में भी दमकता रहे चेहरा और आप रहें खिली-खिली, आइए जानते हैं...

    मानसून में भी दमकता रहे चेहरा, खिली-खिली रहे आप

    तपती गर्मी के बाद जब मानसून दस्तक देता है और बदलता है हवा का रुख तो अंदर तक ताजगी भर जाती है, लेकिन इस शीतल हवा में मौजूद बैक्टीरिया और अन्य कीटाणु त्वचा की रंगत को फीका कर सकते हैं। वहीं बारिश के पानी में प्रदूषण के कारण सल्फेट, फॉस्फोरस, पोटैशियम और सोडियम जैसे मिनरल्स नमी में शामिल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो जाते हैं। ये बालों को कमजोर कर देते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को अधिक पसीना आता है, उनके सिर में फंगस लगने से डैंड्रफ का खतरा बढ़ जाता है। आखिर क्या करें कि मानसून में भी दमकता रहे चेहरा और आप रहें खिली-खिली, आइए जानते हैं...

    क्लेंजिंग करें

    बारिश में त्वचा के इंफेक्शन से बचना जरूरी है। इसके लिए नियमित रूप से चेहरे को धोएं और उसकी क्लेंजिंग करें। डीप पोर क्लेंजर का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। साथ ही अल्कोहल फ्री टोनर का उपयोग कर सकती

    हैं। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहेगी।

    पढ़ें: अगर आप मॉनसून में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो अपनाएं ये टिप्स

    सनस्क्रीन लगाएं

    इस मौसम में निकलने वाली धूप स्किन को कम नुकसान नहीं पहुंचाती। सनबर्न और टैनिंग आम परेशानियां हैं, जिनसे सभी को दो-चार होना पड़ता है। लिहाजा, बाहर निकलने से पहले चेहरे और शरीर के खुले हिस्सों पर एसपीएफ पावर वाला मैटीफाइंग सनस्क्रीन लगाएं।

    वॉटरप्रूफ मेकअप करें

    अमूमन हर किसी की त्वचा अलग होती है। ऐसे में स्किन टेक्सचर को देखते हुए ही मेकअप करें। मानसून में हमेशा ड्राई फिनिश का मेकअप करना अच्छा रहता है। इस मौसम में ब्राइट की बजाय वॉटरप्रूफ मेकअप

    सही रहेगा। मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से धोना न भूलें।

    पढ़ें: जवां दिखना है तो जरूर लगाये ये पानी

    बालों में करें रेगुलर शैंपू

    बारिश में नियमित रूप से शैंपू करना चाहिए। इसके अलावा हफ्ते में दो बार हेयर स्पा अवश्य करा लें। इससे बालों की कंडिशनिंग हो जाती है। आप बेशक बालों में तेल लगाने से बचती हों, लेकिन इस सीजन में सप्ताह में

    एक बार नारियल या ऑलिव ऑयल से सिर की मालिश करें।

    पढ़ें: ऐसे करें पता आपके शहर में बारिश कब आएगी

    भारती तनेजा

    फाउंडर-डायरेक्टर,

    एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक्स, दिल्ली