Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार हुआ खत्म, लौट आई कॉमेडी नाइट्स की 'गुत्थी'

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Jul 2014 10:48 AM (IST)

    वो कहते हैं ना कि सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते हैं। ये कहावत गुत्थी उर्फ सुनील

    मुंबई। वो कहते हैं ना कि सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते हैं। ये कहावत गुत्थी उर्फ सुनील ग्र्रोवर पर बिल्कुल फिट बैठती है। आखिरकार दर्शकों का लंबा इंतजार खत्म हुआ और कॉमेडी नाइट्स की फेवरेट गुत्थी अपने घर वापस लौट गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां भले ही सुनील ग्र्रोवर ने कपिल के ससुर बनकर शो में एंट्री ली हो, लेकिन वे जल्द ही अपने पुराने गुत्थी के अवतार में लौट जाएंगे। एक अंग्र्रेजी वेबसाइट के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सुनील आने वाले एपिसोड में अपने पुराने किरदार में लौट जाएंगी और वैसे ही सलवार कमीज में नजर आएंगे। बताया जाता है कि अगला एपिसोड अक्षय कुमार के साथ शूट हुआ है, जो तीन हफ्ते बाद दिखाया जाएगा।

    सुनील कहते हैं कि,एपिसोड की शूटिंग करते वक्त वे काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा कि, 'मेरे लिए दोबारा सलवार कमीज पहनना बहुत ही भावुक पल था। जब मैं स्टेज पर गया तो सब चिल्लाने लगे। सबके चेहरे पर एक हंसी थी। मेरी और पलक की जोड़ी फिर से लोगों को हंसाने के लिए आ रही है।'

    पढ़ें -केबीसी में कॉमेडी नाइट का तड़का

    पढ़ें - इस अभिनेता के लिए कपिल को करना होगा इंतजार