Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार प्लस का नया शो 'मैं तेरा हीरो'

    By deepali groverEdited By:
    Updated: Thu, 20 Nov 2014 04:52 PM (IST)

    यदि आपसे यह सवाल पूछा जाए कि एक अच्छे लड़के में क्या खूबी होनी चाहिए तो आप शायद यही बताएंगे कि वह दिखने में अच्छा हो, दयालु और विन्रम हो, उसके पास गाड़ी और बंगला हो साथ ही वह लड़का किसी अच्छी जगह नौकरी करता हो, लेकिन स्टार प्लस पर

    यदि आपसे यह सवाल पूछा जाए कि एक अच्छे लड़के में क्या खूबी होनी चाहिए तो आप शायद यही बताएंगे कि वह दिखने में अच्छा हो, दयालु और विन्रम हो, उसके पास गाड़ी और बंगला हो साथ ही वह लड़का किसी अच्छी जगह नौकरी करता हो, लेकिन स्टार प्लस पर शुरू होने वाले इस नए शो के हिरो के पास ये सारी चीजें नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, स्टार प्लस पर एक नया शो शुरू होने जा रहा है जिसका नाम है 'मैं तेरा हिरो' । इस नए शो में मुख्य नायक की भूमिका में प्रियांशु जोरा दिखेंगे जो इससे पहले अभिनेता अनिल कपूर के साथ टेलीविजन सीरिज 24 में काम कर चुके हैं। वहीं शो के लिए नायिका के रूप में सोनिया बलानी को चुना गया है जो इससे पहले 'बड़े अच्छे लगते हैं' में काम कर चुकी हैं।

    'मैं तेरा हिरो' की कहानी कुछ इस तरह है जिसमें लड़का (प्रियांशु जोरा) जो हिरों है वह हार्ड वर्क में विश्वास नहीं करता। वह इस बात में विश्वास करता है कि यदि हर कोई काम ही करने लगे तो जिंदगी का आनंद कौन उठाएगा। यह सीरियल हमें फिल्म अभिनेता गोविंदा की राजा कपूर की याद दिलाती है।

    'मैं तेरा हिरों' का प्रोमो बहुत ही अलग है अब देखना है कि यह सीरियल लोगों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।