Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियल लाइफ़ में भी नंदिनी जैसा बन रही हैं श्वेता बसु

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 02 Feb 2017 05:16 PM (IST)

    श्वेता को तलवारबाज़ी के अलावा म्यूजिक में भी काफी दिलचस्पी है और उन्होंने क्लासिकल संगीत में भी ट्रेनिंग ले रखी है।

    रियल लाइफ़ में भी नंदिनी जैसा बन रही हैं श्वेता बसु

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। स्टार प्लस के शो चंद्र नंदिनी में नंदिनी का किरदार निभा रहीं श्वेता बसु को नंदिनी किरदार के लिए काफी तारीफ बटोरने का मौका मिल रहा है और वो भी अपने किरदार में जान डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं, तभी तो तलवारबाजी सीखने के साथ-साथ अब वह घुड़सवारी सीखने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि वह खुद भी स्टंट करने से पीछे नहीं रहतीं। उन्हें इसमें डर नहीं लगता। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंदिनी सेट पर अपने किरदार के लिए ही नहीं, बल्कि खुद की पर्सनल ग्रोथ के लिए भी हॉर्स राइडिंग की कला में खुद को पारंगत करना चाह रही हैं। इसलिए उन्हें सेट पर जो भी वक्त मिलता है, वह उसका पूरा इस्तेमाल हॉर्स राइडिंग सीखने में ही कर रही हैं। इस बारे में खुद श्वेता ने बताया कि वो इसमें खुद को इसलिए भी एक्सपर्ट करना चाहती हैं, क्योंकि वह जिस दौर की कहानी दर्शा रही हैं, उसमें घुड़सवारी महत्वपूर्ण है।

    इसे भी पढ़ें- आने वाली है दिव्यांका त्रिपाठी की सौतन, अब क्या होगा

    उस दौर में महिलाएं भी घुड़सवारी करती थीं और युद्ध का हिस्सा बनती थीं। इसलिए उन्होंने भी इसे सीखने का पूरा मन बना लिया है। चूंकि आने वाले ट्रैक में उन्हें लगातार युद्ध लड़ते दिखाया जायेगा। श्वेता को तलवारबाज़ी के अलावा म्यूजिक में भी काफी दिलचस्पी है और उन्होंने क्लासिकल संगीत में भी ट्रेनिंग ले रखी है। चंद्र नंदिनी का प्रसारण स्टार प्लस पर सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे किया जाता है।