Exclusive: 'बिग बॉस' में बानी की ग़ल्ती का ख़ामियाज़ा भुगतेंगे सारे सेवक
बिग बॉस 10 में सेवकों के मालिक बनने की चाहत ज़ोर पकड़ रही है, लेकिन मालिक यानि इंडियावाले पड़ रहे हैं भारी।
मुंबई। 'बिग बॉस 10' के घर में आज सेवक और मालिकों के बीच लकड़ी की काठी और काठी पर घोड़ा वाला टास्क होने वाला है और इसका रिज़ल्ट सेवकों के लिए काफी शॉकिंग होने वाला है।
ख़बर है कि आज के एपिसोड में बानी और गौरव यह टास्क खेलने वाले हैं। इस दौरान प्रतिभागियों को घोड़ा चलाते हुए पानी पीना है। सेलेब्रिटीज़ ने बानी को अपनी तरफ से इस टास्क के लिए इसलिए तैयार किया था, क्योंकि उन्हें लगा था कि बानी इसे अच्छी तरह निभा पाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं पा रहा है। ख़बर है वह इस टास्क में मालिकों को टफ़ कांप्टीशन नहीं दे पातीं और वह गौरव से पहले टास्क में क्विट कर देती है।
एक और टीवी सेलिब्रटी कपल का ब्रेकअप, वजह जान रह जाएंगे दंग
जैसे ही बानी यह टास्क क्विट करती हैं। सेवकों की टीम में सभी स्ट्रेस में आ जाते हैं और अपनी डिसीज़न मेकिंग को लेकर उनमें आपस में मतभेद हो जाते हैं और वे इस बारे में चर्चा करते हैं कि उन्हें किसी और को भेज देना चाहिए था।
जानिए, पाक कलाकारों पर बैन को लेकर क्या बोले आमिर ख़ान
बानी की इस नाकामयाबी से क्या सेलेब्रिटीज़ आपस में ही टकराने वाले हैं और क्या मालिक बनने का एक और मौक़ा उनके हाथ से निकल जाएगा, यह आज के एपिसोड में दर्शक देख पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।