Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 8 के लिए इतनी मोटी रकम लेंगे सलमान!

    तमाम चर्चाओं के बाद आखिरकार सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 8 के लिए अपनी हामी भर दी है, लेकिन लगता है सलमान चैनल को

    By Edited By: Updated: Thu, 24 Jul 2014 09:19 AM (IST)

    मुंबई। तमाम चर्चाओं के बाद आखिरकार सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 8 के लिए अपनी हामी भर दी है, लेकिन लगता है सलमान चैनल को खूब महंगे पडऩे वाले हैं। जी हां सल्लू मियां ने शो के लिए जितनी फीस मांगी है उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि सलमान खान को शो के हर हफ्ते के लिए पांच से छह करोड़ रुपये दिए जाएंगे। आप सही सुन रहे हैं। इतनी बड़ी कई अभिनेताओं को एक फिल्‍म के लिए नहीं मिलती। लेकिन सलमान खान इस बार दोगुनी रकम लेंगे। पिछली बार सलमान खान ने एक हफ्ते के लिए दो से तीन करोड़ लिए थे, लेकिन इस बार उनकी फीस दोगुनी हो जाएगी। लगता है सलमान खान को शो का होस्ट बनाने के लिए चैनल किसी भी कीमत के लिए तैयार है।

    दरअसल, जब से ये खबर तेज हुई है कि सलमान खान बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे, उसके बाद से शो की मेजबानी के लिए शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह समेत कई सितारों के नाम सामने आए।

    गौरतलब है कि इस बार बिग बॉस कुछ खास होने जा रहा है। शो अलग समय पर दिखाया जाएगा। सलमान खान या चैनल की ओर से इस बारे में अब तक कोई बयान नहीं आया है।

    पढ़ें - अक्षय बन सकते हैं बिग बॉस 8 के होस्ट


    पढ़ें - सलमान के बगैर नहीं है बिग बॉस का गुजारा