Exclusive: कौन है वह लकी टीवी सेलिब्रिटी जिसे सलमान कह रहे हैं...मैं हूं हीरो तेरा
सलमान के साथ और मस्ती दर्शक आने वाले एपिसोड में देख पायेंगे।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। जिसकी पूरी दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो और ख़ासकर फीमेल्स फैंस और अगर वो किसी लड़की से कह दे कि मैं हूं हीरो तेरा... तो जाहिर है कि वो गर्ल खुद को लकी ही मानेंगी।
कुछ ऐसा ही हुआ, जब सलमान खान ने खुद नच बलिये की कंटेस्टेंट अभिगेल से ऐसा कह दिया। दरअसल, सलमान खान भाई सोहेल के साथ नच बलिये के सेट पर आये थे अपनी फिल्म टयूबलाइट के प्रोमोशन के लिए। इसी दौरान अभिगेल अपने जोड़ीदार सनम के साथ आयीं। सलमान उनके डांस को देख कर दंग रह गए। वहां उन्होंने सनम से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया कि सनम एक बार सलमान को किसी शो के लिए डांस रिहर्सल करवा रहे थे। उस वक्त सनम का फोन बार-बार बज रहा था और सनम उठा नहीं रहे थे। सलमान समझ गये थे कि उनका गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ होगा। फिर उन्होंने सनम से कहा था कि वह बात कर लें। ये बात सुनकर अभिगेल काफी इमोशनल हो गयी थीं।
यह भी पढ़ें:Exclusive: सोना को सोने के कंगन पहनाने से हिचके सलमान, इसका मतलब कुछ...
तब सलमान ने उनके लिए गाना गाया। वो भी अपना पसंदीदा "मैं हूं हीरो तेरा" ये सुन कर अभिगेल काफी उत्साहित हो गयी और उन्होंने सलमान को गले भी लगा लिया। सलमान के साथ और मस्ती दर्शक आने वाले एपिसोड में देख पायेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।