Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्वॉयफ्रेंड रितिक से अगले साल सगाई करेंगी आशा नेगी, शादी पर भी बोलीं

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2016 05:46 PM (IST)

    खबर है कि टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी अगले साल अपने ब्वॉयफ्रेंड रितिक धनजानी के साथ सगाई करने का प्लान बना रही हैं। रितिक और आशा बीते पांच सालों से साथ हैं ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। खबर है कि टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी अगले साल अपने ब्वॉयफ्रेंड रितिक धनजानी के साथ सगाई करने का प्लान बना रही हैं। हो सकता है कि ये कपल अभी शादी नहीं करे, मगर जानकारी के मुताबिक 2017 में दोनों सगाई करने का मन बना चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कैबरे' का बोल्ड टीजर रिलीज, बेहद कामुक अंदाज में दिखीं रिचा चड्ढा

    आपको बता दें कि रितिक और आशा बीते पांच सालों से साथ हैं। दोनों की मुलाकात एकता कपूर के टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी। शादी के मसले पर आशा ने कहा, 'मुझे लगता है कि अभी हम दोनों जहां हैं, वहां पर खुश हैं। हम इस पल का मजा ले रहे हैं। अभी इसी समय को और भी आगे ले जाने की सोच रहे हैं। जहां तक शादी की बात है तो यह दो-तीन सालों में होगी।'

    हालांकि आशा ने यह भी कहा, 'हां अगले साल हम सगाई जरूर कर सकते हैं। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान करियर पर है।' बकौल आशा, 'रितिक फिल्मों में करियर को लेकर बहुत ज्यादा जुनूनी है। वो इस बात के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। उनका पूरा ध्यान वहां पर है। काम के प्रति उनका समर्पण देखकर अच्छा लगता है।'

    अब सलमान अपने दोस्त के इस बेटे को बॉलीवुड में करने वाले हैं लॉन्च

    आशा ने बताया, 'मैं उनकी तरह बहुत ज्यादा उत्सुक नहीं हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें भी ऐसी सफलता मिले, जैसी सुशांत को मिली है।' वहीं, टीवी पर अपने प्रोजेक्ट के बारे में आशा ने कहा, 'मैं सास-बहु ड्रामा से कुछ अलग करने की इच्छा रखती हूं, मगर मुझे ऐसा कुछ नहीं मिल रहा है। मुझे उम्मीद है कि '24' जैसा कुछ करने का मौका मिले। अगर ऐसा हुआ तो मैं जरूर करूंगी।'