Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संयुक्त' की बहू हुई बिंदास, साड़ी छोड़ पहनी मिनी स्कर्ट

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 04 Feb 2017 04:08 PM (IST)

    छोटे पर्दे पर सास-बहू के ड्रामों के बीच ये थोड़ा अलग शो है, जिसमें सास और ससुर को ट्रेडिश्नल इमेज से हटकर दिखाया गया है।

    'संयुक्त' की बहू हुई बिंदास, साड़ी छोड़ पहनी मिनी स्कर्ट

    मुंबई। धारावाहिक 'संयुक्त' मे रीता को उसके पति निरंजन ने धोखा दिया है, जिसको लेकर वह अपने पति को तलाक़ देना चाहती है । अपनी बहू की परेशानी उसकी सास इला नहीं देख पा रही हैं, इस वजह से इला अपनी बहू रीता को अपने व्यवसाय पर ध्यान देने को कहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां तक की अपनी बहू को मॉडर्न बना देती है। अब आप शो में रीता का नया लुक देखेंगे। अब दर्शकों को हमेशा साड़ी में रहने वाली बहू का मिनी स्कर्ट में जलवा देखने को मिलेगा। इस पर रीता यानि उर्वशी का कहना है- ''मुझे मेरा यह न्यू लुक बहुत पसंद आया। मैं निजी जीवन में भी मॉडर्न कपडे़ पहनने का शौक रखती हूं। शो में जैसी मेरी सास है, ऐसी हर बहू को मिले तो किसी भी परिवार में मतभेद नहीं होगा और हर परेशानी में सब संयुक्त होकर रहेंगे।'' छोटे पर्दे पर सास-बहू के ड्रामों के बीच ये थोड़ा अलग शो है, जिसमें सास और ससुर को ट्रेडिश्नल इमेज से हटकर दिखाया गया है।

    इसे भी पढ़ें- संभालिए दिल, अब अदा से डसेगी छोटे पर्दे की ये नागिन