Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बड़े भैया की दुल्‍हनिया' में नजर आ रहे प्रियांशु जोरा की ये थी चुनौती

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 03:43 PM (IST)

    'तू मेरा हीरो' से दर्शकों का दिल जीतने के बाद प्रियांशु जोरा का नया शो 'बड़े भैया की दुल्‍हनिया' इन दिनों चर्चा में हैं। इस शो को लेकर अपनी चुनौती के बारे में उन्‍होंने बताया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टीवी एक्टर प्रियांशु जोरा इन दिनों सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन के नए शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में नजर आ रहे हैं और दर्शकों को उनका यह शो पसंद भी आ रहा है। उन्होंने अपने अभिषेक के किरदार को पर्दे पर जीवंत करने में कोई कमी छोडी नहीं है, तभी तो वो हर दिल अजीज बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें : बताइए प्रियंका या परिणीति कौन ज्यादा जंच रही हैं देसी लुक में

    इस शो में प्रियांशु के किरदार की एक खासियत है। अभिषेक जब भी अकेला होता है, हार्मोनिका बजाता है। मगर असल जिंदगी में प्रियांशु को इसे बजाना सीखना पड़ रहा है, ताकि सब कुछ वास्तविक लगे। हालांकि यह उनके लिए आसान नहीं रहा है। उनका यह सिलसिला अब भी जारी है। प्रियांशु ने इस अनुभव को साझा किया है।

    डायना पेंटी की निकल पड़ी, सोनाक्षी ने छोड़ी तो उन्हें मिल गई ये बड़ी फिल्म!

    प्रियांशु ने कहा, ‘हार्मोनिका बजाना सीखना मेरे लिए एक चुनौती थी, जिसे मैं सीख रहा हूं। शूटिंग शुरू होने से पहले ही मैंने एक हाॅर्मोनिका खरीदा और खुद से अभ्यास करना शुरू कर दिया। अब हमारी जब भी छुट्टी होती है या जल्दी पैक अप हो जाता है, तब मैं ट्यूटर से इसे बजाना सीखता हूं। मेरे सह-ंकलाकार मजाक उड़ाते हैं कि मैं वाकई में अपने किरदार को जी रहा हूं।‘ बहरहाल प्रियांशु को निश्चित रूप से बड़े भैया का किरदार निभाने में मजा आ रहा है। तो आप भी मस्ती और ड्रामा का आनंद उठाने के लिए देखते रहिए 'बड़े भैया की दुल्हनिया'।

    मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें