Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदना करीमी ने 'बिग बाॅस' पर लगाए ये गंभीर आरोप

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2016 04:52 PM (IST)

    रियलिटी शो 'बिग बाॅस 9' की सेकेंड रनरअप मंदना करीमी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मंदना के मुताबिक, इस शो के दौरान उनके साथ काफी बुरा बर्ताव किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बाॅस 9' की सेकेंड रनरअप मंदना करीमी ने कलर्स टीवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंदना के मुताबिक, इस शो के दौरान 'बिग बाॅस' से जुड़ी टीम ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। इसकी वजह से उनको काफी अकेलापन महसूस हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नीरजा' का गाना जीते हैं चल रिलीज, देखिए वीडियो

    एक इंटरव्यू के दौरान मंदना ने कहा, 'चैनल के लोगो ने मेरे साथ काफी बुरा बर्ताव किया है। दीवाली और क्रिसमस पर मेरे परिवार ने जो तोहफा भेजा, वो शो के दौरान मुझे नहीं दिया गया। मैं 'बिग बाॅस' के घर से बाहर निकली तब मुझे वो तोहफे दिए गए, जिसे देख मैं चौंक गई। मैंने पूछा ये सब कहां से आए हैं तो उन्होने साॅरी बोला और कहा गेम का रूल यही है। इसके अलावा शो के दौरान मेरे परिवार वालों को भी मुझसे मिलने नहीं दिया गया। मुझे मालूम नहीं ये उनकी स्ट्रैटजी है या कुछ और, बस मेरे साथ गलत हुआ।'

    हालांकि मंदना के इस तरह के आरोपों के बाद चैनल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन क्या वाकई जो मंदना बोल रही हैं, उसमें सच्चाई है या फिर उनका कोई हथकंडा है। वैसे आपको बता दें कि मंदना इन दिनों सेक्स-कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं।

    'सरबजीत' का फस्ट लुक जारी, ऐश्वर्या दिखीं सादगी भरे अंदाज में

    वैसे मंदना जल्द ही शादी के बंधन में बंधकर मम्मी भी बन जाएंगी। इस बात की जानकारी खुद मंदना ने दी है। मंदना ने कहा, 'मैं अपने ब्वॉफ्रेंड गौरव गुप्ता से शादी करने जा रही हूं और जल्द ही हम फैमिली प्लानिंग भी कर लेंगे।' लगता है मंदना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी संजीदा नजर आ रही हैं।