Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चन@75: जन्मदिन से पहले बिग बी को केबीसी के सेट पर मिला सरप्राइज़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 10 Oct 2017 12:06 PM (IST)

    बता दें कि अमिताभ ने पहले ही स्पष्ट किया है कि इस साल वह अपना जन्मदिन नहीं मनाने वाले हैं और न ही दिवाली।

    बच्चन@75: जन्मदिन से पहले बिग बी को केबीसी के सेट पर मिला सरप्राइज़

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति में होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं। अमिताभ को यूं ही इस शो के सेट पर अपने फैन्स की तरफ से काफी प्यार मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चन का 75वां जन्मदिन करीब है और ऐसे में शो में इस बार तो मौक़ा उनके जन्मदिन का था। जाहिर है कि उनके जन्मदिन को ख़ास बनाने के लिए टीम ने कुछ खास प्लानिंग की ही होगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। केबीसी के सेट पर उनका जन्मदिन खास तरीके से मनाने की तरकीब निकाली गई। केबीसी टीम ने एक खास वीडियो बनाया था, जिसमें शेरवुड कॉलेज नैनीताल के विद्यार्थी और प्रोफ़ेसर शामिल थे, जहां से बच्चन ने ग्रेजुएशन किया था। कॉलेज की पृष्ठभूमि पर बच्चन के कई लाइफ साइज़ पोस्टर लगाये गए थे। न केवल जन्मदिन के गाने गाये गए , बल्कि केबीसी के साथ 17 सालों के सफर के लिए उनका दिल से धन्यवाद किया गया।अमिताभ बच्चन अपने कॉलेज को देख कर काफी उत्साहित थे और वहां के विद्यार्थियों ने उनके लिए जो प्यार दिखाया तो बच्चन भावुक हो गए।

    यही नहीं उनकी आंखों में आंसू भी आ गए। सेट पर मौजूद दर्शकों ने भी उनके लिए जन्मदिन की बधाई के गीत गए और फिर उनके पसंदीदा सितार/गिटार वादक नीलाद्रि कुमार ने उनके लिए परफॉर्म भी किया।

    यह भी पढ़ें:रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने बना दिया ये नया इतिहास,देखिये शूटिंग के नज़ारे

     

    बता दें कि अमिताभ ने पहले ही स्पष्ट किया है कि इस साल वह अपना जन्मदिन नहीं मनाने वाले हैं और न ही दिवाली।उन्होंने वजह तो नहीं बताई है , मगर माना जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता के निधन की वजह से इस साल वह किसी जश्न से दूर रहेंगे।