Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहरेदार पिया की शो के मेकर्स पर भड़के करण वाही

    शो के पहले एपिसोड में शो के लीड बच्चे रतन को दीया का पीछा करते हुए दिखाया जा रहा है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 19 Jul 2017 03:22 PM (IST)
    पहरेदार पिया की शो के मेकर्स पर भड़के करण वाही

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सोनी टीवी पर हाल ही में ''पहरेदार पिया की'' शो का प्रसारण शुरू हुआ है। दस साल के बच्चे से 18 साल की लड़की की शादी की इस कहानी को लेकर पहले ही इस शो ने काफी नेगेटिविटी झेल ली है। लेकिन इस बार एक एक्टर ने शो के मेकर्स और चैनल की इस शो के कंसेप्ट को लेकर निंदा की है और वह कोई और नहीं करण वाही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण सोनी टीवी के कई शोज में नज़र आते रहे हैं। सोनी टीवी के ही शो इंडियन आइडल में करण ने एंकर की भूमिका निभाई थी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बिना किसी बात की परवाह किये बगैर अपनी बात रखी है।करण ने फेसबुक पर अपनी राय जाहिर करते हुए लिखा है कि डियर प्रोडयूसर और चैनल हम ऐसे शो नहीं बना सकते कि आप अपनी मां से कहां मिले, दोस्तों से कैसे मिले। तो फिर सिर्फ भगवान के नाम पर या फिर किसी और कारणों से इस तरह की स्टूडिपिटी से तो बेचने की कोशिश न करें। करण ने यह भी साफ-साफ लिख दिया है कि कोई भी इस गंदगी को नहीं देखने जा रहा है। बाहर के लोगों को तो छोड़ दें, खुद टीवी फेटरनिटी इसे देखना पसंद नहीं करेगी। उन्होंने अपनी राय जाहिर करते हुए लिखा है कि वह आशा करेंगे कि जो भी इस शो का हिस्सा हैं उनका भला हो। करण ने यह भी लिखा है कि हमारे पास काम नहीं है और सिर्फ विकल्प के अभाव में हम ऐसे शोज़ करने लगें। तो यह बिल्कुल सही नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ Romance कर सकते हैं ये दो स्टार

    दरअसल करण ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी लगातार इस शो की निंदा ही हो रही है। हालांकि मेकर्स का कहना है कि उन्होंने पूरे रिसर्च के बाद ही शो का निर्माण किया है। लेकिन फिलवक्त शो के कुछेक एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। शो के पहले एपिसोड में शो के लीड बच्चे रतन को दीया का पीछा करते हुए दिखाया जा रहा है।