हनुमान बने निर्भय बोले, चार किलो सोना पहनकर शूटिंग करना बड़ी चुनौती
डेली सोप्स की तुलना में माइथोलॉजिकल शो की शूटिंग हमेशा से ही कलाकारों के लिए चुनौती भरा काम रहा है, क्योंकि उन्हें भारी भरकम परिधान और आभूषण पहनने होते हैं। अब इसी समस्या से शो 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में 'हनुमान' की भूमिका निभाने वाले निर्भय वाधवा जूझ रहे हैं।
मुंबई। डेली सोप्स की तुलना में माइथोलॉजिकल शो की शूटिंग हमेशा से ही कलाकारों के लिए चुनौती भरा काम रहा है, क्योंकि उन्हें भारी भरकम परिधान और आभूषण पहनने होते हैं।
फिल्म 'मसान' की बॉलीवुड सितारों ने भी की जमकर तारीफ
अब इसी समस्या से शो 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में 'हनुमान' की भूमिका निभाने वाले निर्भय वाधवा जूझ रहे हैं। उनका कहना है, 'चूंकि, मैंने भगवान हनुमान का चरित्र अदा किया है तो मुझे अपने शरीर पर चार किलो सोना पहनकर शूटिंग करनी होती है, जो कि एक बहुत बड़ी चुनौती है।'
इमरान की हॉस्टल की बातें सुन कंगना को आई हंसी
उन्होंने आगे बताया, 'शुरू में इतने वजन के साथ शूटिंग करना मेरे लिए कठिन था, लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो गई है। और वैसे भी कहा जाता है कि एक्टर वही है, जो सभी चुनौतियों को हरा दे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।