Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमान बने निर्भय बोले, चार किलो सोना पहनकर शूटिंग करना बड़ी चुनौती

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2015 06:12 PM (IST)

    डेली सोप्स की तुलना में माइथोलॉजिकल शो की शूटिंग हमेशा से ही कलाकारों के लिए चुनौती भरा काम रहा है, क्योंकि उन्हें भारी भरकम परिधान और आभूषण पहनने होते हैं। अब इसी समस्या से शो 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में 'हनुमान' की भूमिका निभाने वाले निर्भय वाधवा जूझ रहे हैं।

    मुंबई। डेली सोप्स की तुलना में माइथोलॉजिकल शो की शूटिंग हमेशा से ही कलाकारों के लिए चुनौती भरा काम रहा है, क्योंकि उन्हें भारी भरकम परिधान और आभूषण पहनने होते हैं।

    फिल्म 'मसान' की बॉलीवुड सितारों ने भी की जमकर तारीफ

    अब इसी समस्या से शो 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में 'हनुमान' की भूमिका निभाने वाले निर्भय वाधवा जूझ रहे हैं। उनका कहना है, 'चूंकि, मैंने भगवान हनुमान का चरित्र अदा किया है तो मुझे अपने शरीर पर चार किलो सोना पहनकर शूटिंग करनी होती है, जो कि एक बहुत बड़ी चुनौती है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान की हॉस्टल की बातें सुन कंगना को आई हंसी

    उन्होंने आगे बताया, 'शुरू में इतने वजन के साथ शूटिंग करना मेरे लिए कठिन था, लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो गई है। और वैसे भी कहा जाता है कि एक्टर वही है, जो सभी चुनौतियों को हरा दे।'