गोवा में छुंिट्टयां मना रहे हैं कुशाल-गौहर, रिश्ते को मिलेगा नया नाम!
ऐसा पहली बार हो रहा है कि टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के घर में बने रिश्ते बाहर भी रंग ला रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं बिग बॉस सीजन सात के दौरान गौहर खान और कुशाल टंडन के बीच पनपते रिश्ते की।
मुंबई। ऐसा पहली बार हो रहा है कि टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के घर में बने रिश्ते बाहर भी रंग ला रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं बिग बॉस सीजन सात के दौरान गौहर खान और कुशाल टंडन के बीच पनपते रिश्ते की। कुशाल और गौहर ने घर में रहने के दौरान ही ये एलान कर दिया था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और अब शो के खत्म होने के बाद भी इनका प्यार खत्म नहीं हुआ। नए साल पर दोनों गोवा में साथ छुंिट्टयां मना रहे हैं।
पढ़ें : गौहर-कुशाल की शादी का इंतजार : निगार
बिग बॉस विनर गौहर और कुशाल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी गोवा ट्रिप की कुछ तस्वीरें अपलोड की है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों साथ में बहुत खुश हैं और इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के कगार पर हैं। बिग बॉस जीतने के बाद गौहर अपना नया साल कुशाल के साथ गोवा में मना रही हैं।
गौरतलब है कि गौहर की बहन निगार खान ने हाल ही में कहा कि वे बस अब गौहर और कुशाल की शादी का इंतजार कर रही हैं। गौहर खान बिग बॉस सीजन सात की विजेता रह चुकी हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।